Ghulam Nabi Azad के इस्तीफे के बाद चौतरफा घिरे Rahul Gandhi, अब पार्टी के इस दिग्गज नेता ने किया बचाव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 27, 2022, 03:43 PM IST

Ghulam Nabi Azad ने इस्तीफे के साथ ही पार्टी में राहुल गांधी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं और राहुल गांधी पर पार्ट टाइम राजनीति करने के साथ ही लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस में बड़ी आंतरिक उथल-पुथल चल रही है. वहीं दिग्गज नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के इस्तीफे के बाद से ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. आजाद ने उन्हें नॉन सीरियस राजनेता तक बता दिया है. वहीं इस मौके पर पृथ्वीराज चव्हाण से लेकर अन्य कांग्रेसी नेता राहुल पर हमलावर है. अपनी ही पार्टी के ही दिग्गज नेताओं में घिरे राहुल गांधी को अब दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का साथ मिला है. 

राहुल गांधी पर आजाद के हमलों को लेकर पहले ही खड़गे ने कहा था कि आजाद जब तक पार्टी में थे तब तक राहुल के साथ खड़े थे लेकिन अब जब बाहर गए तो राहुल पर हमले के बहाने ढूंढ रहे हैं. इसके साथ ही खड़गे ने कहा है कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदार हैं और वे ही कांग्रेस को इस मुश्किल घड़ी से निकालने की क्षमता रखते हैं. 

अध्यक्ष पद पर हो राहुल की वापसी

खड़गे ने राहुल के अध्यक्ष पद को लेकर राष्ट्रीय अभियान चलाने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा है कि वे राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में वापसी के लिए कोशिश करेंगे क्योंकि पार्टी में उनके अलावा कोई ऐसा नहीं है जिसके लिए अखिल भारतीय अपील हो और इसके लिए कार्यकर्ताओं को बुलंद आवाज उठानी होगी.

Twin Towers Demolition: 70 करोड़ बनाने में, 20 करोड़ ढहाने में... जानें कंपनी को कितना होगा नुकसान

राहुल की ही है राष्ट्रीय पहचान 

खड़गे ने कहा है कि जो भी शख्स पार्टी का नेतृत्व करना चाहता है उसकी पूरे देश में पहचान होनी चाहिए. अध्यक्ष पद के इच्छुक व्यक्ति के पास कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर और पश्चिम बंगाल से गुजरात तक जनसमर्थन होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वह व्यक्ति पूरी कांग्रेस पार्टी में जाना-पहचाना, स्वीकृत व्यक्ति होना चाहिए. ऐसा दूसरा कोई नहीं है और राहुल गांधी ही एक ऐसे शख्स है जो कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का नेतृत्व कर सकते हैं. 

राहुल को मनाने की प्लानिंग

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि राहुल गांधी ने अपनी मर्जी से अध्यक्ष पद छोड़ा था और उनसे फिर से इस पद को संभालने के लिए अनुरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जैसे सोनिया गांधी से पार्टी की मुख्यधारा में आने का अनुरोध किया गया था अब वैसे ही राहुल गांधी से भी अध्यक्ष बनने के लिए अनुरोध किया जाएगा. इसका सीधा उद्देश्य पार्टी को फिर से राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में लाना है.

Twitter पर भिड़े ये दो मुख्यमंत्री, एक बोले- 'आप देश को नं-1 मत बनाओ, मोदी जी बना रहे हैं'  

CWC की होनी है बैठक

गौरतलब कि आंतरिक चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक रविवार को होनी है. इसके पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल के लिए अध्यक्ष पद को लेकर माहौल बनाना शुरू कर दिया है. इस वक्त राहुल के खिलाफ गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के चलते आलोचनाएं चरम पर हैं और ऐसे समय में राहुल के बचाव में खड़गे खुलकर सामने आए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.