Delhi Pollution : दिवाली के बाद दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना दिल्ली, फिर भी मंत्री दे रहे सभी को बधाई

Written By मीना प्रजापति | Updated: Nov 01, 2024, 06:00 PM IST

दिल्ली में पटाखों पर बैन के बाद भी जमकर आतिशबाजी की गई. अब दिल्ली को दुनिया का सबसे अधिक प्रदूषित शहर का तमगा मिला है. दिल्ली ही नहीं कुछ अन्य देशों के भी शहर हैं जिन्हें प्रदूषित शहर का तमगा मिला है.

Delhi Pollution : 31 अक्टूबर की रात को दिवाली मनाने के बाद, IQAir ने शुक्रवार सुबह (1 नवंबर) राजधानी दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताया. स्विस फर्म ने अपने रियल टाइम प्रदूषण रैंकिंग में दिल्ली को टॉप पर रखा. शुक्रवार सुबह 10 बजे आनंद विहार स्टेशन पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 388 तक पहुंच गया. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पटाखों पर बैन लगाया था. हालांकि, लोगों ने इन प्रतिबंधों का ध्यान नहीं रखा और अब कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब की स्थिति में है.  

दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 से ऊपर रहा. आया नगर में यह 352, जहांगीरपुरी में 390 और द्वारका में 376 तक पहुंच गया. सभी क्षेत्रों की वायु को 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है और गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करने वाला बताया गया है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि कई बड़े शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ पाया गया. चेन्नई और मुंबई में भी दिल्ली जैसे हालात देखने को मिले. यहां भी लोगों ने जहरीली हवा और प्रदूषण की शिकायत की. 

IQAir ने इन 10 शहरों को बताया सबसे ज्यादा प्रदूषित

  1. दिल्ली, भारत
  2. लाहौर, पाकिस्तान
  3. बीजिंग, चीन
  4. ढाका, बांग्लादेश
  5. वुहान, चीन
  6. मुंबई, भारत
  7. काठमांडू, नेपाल
  8. बगदाद, इराक
  9. दुबई, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स
  10. कराची पाकिस्तान

दिल्ली के मंत्री ने दिल्लीवासियों की सराहना की
विडंबना यह है कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने शुक्रवार को दिल्लीवासियों की दिवाली को 'जिम्मेदार तरीके से' मनाने के लिए सराहना की. गोपाल राय इस बात से खुश नजर आए कि हवा की गुणवत्ता केवल 'बहुत खराब' श्रेणी में रही और आगे गंभीर स्तर तक नहीं पहुंची.


यह भी पढ़ें - Delhi pollution: इन दो राज्यों में ज्यादा जलाई जा रही पराली, पर्यावरण मंत्री Gopal Rai का दावा


 

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार गोपाल राय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है. लोगों ने अनुमान लगाया था कि दिवाली के अगले दिन दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होगी, लेकिन हम देख सकते हैं कि प्रदूषण का स्तर नियंत्रण में रहा है. यह दिल्ली के लोगों और सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों की सफलता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.