महीने की शुरूआत में ही मंहगाई का झटका, LPG सिलेंडर के बढ़े दाम, जनिए अपने शहर के नए रेट

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 01, 2024, 10:29 AM IST

LPG Price Hike

नवंबर का महीना शुरू होते ही कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. बीते एक महीने में ऐसा दूसरी बार हैं. आइए जानते हैं कि कहां कितना है रेट

दिवाली की अगली सुबह ही महंगाई का तगड़ा झकटा लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के रेट में इजाफा हुआ है. महीने की शुरूआत में ही कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में आज बढ़ोत्तरी की हैं. कंपनी ने आज 62 रुपये बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत आज से 1,802 रुपये हो गई है.

5 किग्रा वाले सिलेंडर की भी बढ़े दाम
वहीं 5 किलोग्राम एफटीएल सिलेंडर की कीमतों में भी 15 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. लेकिन गौरतलब है कि घरेलू इस्तमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया हैं. कंपनी ने करीब 1 महीने पहले ही कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी की थी. 

एक महीने पहले ही बढ़े थे रेट
पिछले महीने यानी 1 अक्टूबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी की थी. उस दौरान कंपनी ने 48.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. दिल्ली में पहले ये कमर्शियल सिलेंडर 1740 रुपये में मिलता था अब इस सेलिंडर का दाम 1802 रुपये हो गया हैं. 


ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में घुला जहर, सबसे ज्यादा जहांगीरपुरी में 397 पर पहुंचा AQI


कोलकाता, मुंबई में कितना है दाम
अब अगर बात मुंबई की करें तो ये मायानगरी में ये सिलेंडर 1754 रुपये में मिलेगा. पहले यह 1692.50 रुपये में आता था. कोलकाता में दाम 1911.50 रुपये हो गए हैं. पहले 1850.50 रुपये में मिल रहा था. चेन्नई में दाम बढ़कर 1964 रुपये हो गए हैं. पुराना रेट 1903 रुपये था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.