Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हारने के बाद , पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बारे में उन्होंने राहुल गांधी से बातचीत की थी. उन्होंने राहुल गांधी से अनुरोध किया कि किसी नए व्यक्ति को हरियाणा का प्रभारी बनाया जाए. बाबरिया ने अपनी बिगड़ी हुई तबीयत का हवाला देते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों को अब बेहतर तरीके से नहीं निभा पा रहे हैं. ऐसे में यह भूमिका संभालने का अवसर किसी अन्य को भी मिलना चाहिए.
पूरी तरह से स्वास्थ्य नहीं हैं दीपक बाबरिया
दीपक बाबरिया ने अपने स्वास्थ्य को लेकर भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें पहले भी ब्रेन स्ट्रोक का सामना करना पड़ चुका है. इस बार उन्हें फिर से न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उनका शरीर और मस्तिष्क के बीच तालमेल सही से काम नहीं कर रहा था, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा हालांकि, अब उनकी तबीयत में सुधार हुआ है, लेकिन वे पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- 'वक्फ संपत्तियों की साजिश का पर्दाफाश जरूरी', मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान
ब्लड प्रेशर बढ़ने से दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती
हरियाणा चुनाव के टिकट बंटवारे के समय भी दीपक बाबरिया स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराना पड़ा था. इसका असर चुनाव की तैयारियों पर भी पड़ा था. पार्टी के अंदर कुछ नेताओं ने दीपक बाबरिया पर पक्षपात के आरोप लगाए थे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरोधी नेताओं ने यह दावा किया कि बाबरिया केवल हुड्डा के समर्थकों को प्राथमिकता देते हैं, जबकि कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला के समर्थकों की अनदेखी करते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.