MP News: मध्य प्रदेश के इस धाम के लड्डू की शुद्धता पर उठे सवाल, भक्तों ने कहा- 'अजीब महक आती है'

अनामिका मिश्रा | Updated:Sep 28, 2024, 02:45 PM IST

तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद के बाद अब मध्य प्रदेश के सलकनपुर मंदिर के प्रसाद पर भी सवाल उठ रहे हैं.

तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद ममाला कुछ दिनों से सुर्खियों में है.   अब एख ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश से आ रहा है. यहां सीहोर जिले के देवी धाम में बेचे जाने वाले लड्डुओं को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सीहोर जिले में बने प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में प्रसाद के लड्डुओं पर सवाल खड़े हो गए हैं. भक्तों का कहना है कि देवी धाम सलकनपुर मां विजयासन धाम में लड्डुों से अजीब तरह की गंध आ रही है. इसकी शिकायत कलेक्टर सीहोर से की गई है. 

अजीविका मिशन
दरअसल, मध्य प्रदेश अजीविका मिशन के अंतर्गत एक समूह कई वर्षों से देवी धाम परिसर में काउंटर लगाकर बेसन के लड्डू भक्तों को प्रसाद के रूप में बेचती थीं. इसकेी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी.


ये भी पढ़ें-तिरुपति विवाद के बीच अब आयोध्या पर भी खडे़ हुए सवाल, जांच के लिए भेजा गया रामलला के प्रसाद का सैंपल


इस समूह की एक सदस्य रजनी दीदी ने बताया कि अगर ये केंद्र बंद हो गया तो अजीविका मिशन की बहनों का लाखों रुपये का नुकसान हो जाएगा. उन्होंने कहा बले ही लड्डू की गुणवत्ता पर सवाल उछ रहे हैं लेकिन हमारा मानना है कि हम पूरी सच्चाई, ईमानदारी और शुद्धता से ही प्रसाद तैयार करते हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

madhya pradesh news sehore Sehore laddus Dispute Sehore laddus Dispute Devi Dham Devi Dham Salkanpur temple