Maharashtra Assembly Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस, एनसीपी (एससीपी) और शिवसेना (यूबीटी) के गठबंधन महाविकास अघाड़ी को भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा खिलाड़ी बताया. महाराष्ट्र के चिमूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि गठबंधन विकास में बाधा डालने में माहिर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यहां के लोग दशकों से रेल संपर्क की मांग कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी पार्टियों ने इसे कभी पूरा नहीं होने दिया. महाराष्ट्र का तेज विकास इन अघाड़ी पार्टियों की पहुंच से बाहर है. वे विकास पर ब्रेक लगाने में माहिर हैं. रोकना, बाधा डालना और गुमराह करना - ये वो कौशल हैं जिनमें कांग्रेस माहिर है. दूसरे शब्दों में, अघाड़ी भ्रष्टाचार में सबसे बड़ा 'खिलाड़ी' है.'
'कांग्रेस आदिवासियों को बांटना चाहती है'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस आदिवासी समुदाय को जातियों में बांटना चाहती है. उन्होंने कहा 'हमारे देश में आदिवासियों की आबादी करीब 10% है. कांग्रेस आदिवासी समुदाय को जातियों में बांटकर उन्हें कमजोर करना चाहती है. कांग्रेस चाहती है कि आप अंदर ही अंदर लड़ें और आपकी एकता को तोड़ें. अगर आदिवासी समुदाय जातियों में बंट गया तो इससे उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी. कांग्रेस के युवराज ने विदेश में यह घोषणा की है. हमें कांग्रेस की साजिश का हिस्सा नहीं बनना है और हमें एकजुट रहना है.'
अनुच्छेद 370 का किया जिक्र
वह कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी के जाति जनगणना के वादे का जिक्र कर रहे थे. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार द्वारा प्रख्यापित अनुच्छेद 370 के प्रस्ताव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और उसके सहयोगी हिंसा और अलगाववाद से राजनीतिक लाभ उठाते रहे हैं. कुछ सप्ताह पहले ही हमने देखा कि जम्मू-कश्मीर में क्या हुआ. यह क्षेत्र दशकों से अलगाववाद और आतंकवाद के कारण जल रहा है, जिस कानून के तहत यह सब हुआ, वह अनुच्छेद 370 था और यह अनुच्छेद 370 कांग्रेस की विरासत थी, जैसे ही हमने इसे खत्म किया, हमने कश्मीर को भारत और उसके संविधान के साथ पूरी तरह से एकीकृत कर दिया.'
'कांग्रेस आरक्षण के विषय से डरती है'
उन्होंने गांधी परिवार पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि परिवार सोचता है कि उनका जन्म देश पर शासन करने के लिए हुआ है. मोदी ने कहा, 'यही कारण है कि आजादी के बाद कांग्रेस ने दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को कभी आगे नहीं बढ़ने दिया.' मोदी ने कहा, 'कांग्रेस आरक्षण के विषय से चिढ़ती है. 1980 के दशक में जब राजीव गांधी की पार्टी थी, तब उसने दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को प्राप्त विशेष अधिकारों पर सवाल उठाते हुए एक विज्ञापन प्रकाशित किया था.'
यह भी पढ़ें - 'वो बर्दाश्त नहीं कर पा रहे OBC प्रधानमंत्री..', नांदेड़ में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा-पहचान खत्म करने की मंशा
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति महाराष्ट्र में भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.