Agnipath Scheme: 90 दिनों में 40,000 अग्निवीरों की भर्ती निकालेगी Indian Army, जानिए पूरी प्रक्रिया

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 15, 2022, 03:26 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

Agneepath Scheme Bharti Date: इंडियन आर्मी ने बताया है कि 90 दिनों के भीतर 40 हजार अग्निवीरों (Agniveer) की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार की ओर से सेना में भर्तियों के लिए 'अग्निपथ योजना' (Agnipath Recruitment 2022) का ऐलान किया गया है. योजना के ऐलान के अगले ही दिन भारतीय थल सेना (Indian Army) की ओर से कहा गया है कि तीन महीने के अंदर ही 40,000 'अग्निवीरों' की भर्ती निकाली जाएगी. नए नियमों के मुताबिक, इनमें से 25 प्रतिशत जवानों (Agniveer) को ही सेना में रखा जाएगा, बाकी के जवान चार साल बाद रिटायर हो जाएंगे. सरकार का मानना है कि इस तरह के प्रयास से सेना को और युवा, तकनीकी मामलों में ज़्यादा सक्षम और युद्ध के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया जा सकेगा.

आर्मी के वाइस चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा, 'अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) का असर यह होगा कि आर्मी को जवान, फिट और तकनीकी मामलों में ज़्यादा सक्षम जवान मिलेंगे. इस योजना की खासियत यह है कि इसे बहुत धीरे-धीरे लागू किया जाएगा. पहले साल लगभग 40 हजार युवाओं को भर्ती किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: कैसे होगी भर्ती? जानिए ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़े हर सवाल का जवाब

90 दिन में निकलेगी भर्ती, छह महीने में शुरू होगी ट्रेनिंग
लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने आगे बताया, 'अब से 90 दिनों के भीतर भर्ती की पहली रैली हो जाएगा. लगभग छह महीने के अंदर ये जवान हमारे ट्रेनिंग कैंप में होंगे. अब से एक साल के भीतर पहले 'अग्निवीर' सेना की बटालियन में शामिल हो जाएंगे.'

अग्निवीरों की भर्ती के बारे में बी एस राजू ने बताया, 'इन जवानों को पूरे देश से चुना जाएगा. छह महीने इन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और 3.5 साल के लिए ये आर्मी में सेवा देंगे. चार साल पूरा होने पर 25 पर्सेंट जवानों को सेना में रख लिया जाएगा. यह चयन जवानों की क्षमता और उनके रवैये को देखते हुए किया जाएगा. बाकी के 75 पर्सेंट जवानों को रिटायर कर दिया जाएगा.'

यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme से निकले अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में मिलेगा 'आरक्षण', गृह मंत्रालय का ऐलान

Agniveer बनने की योग्यता क्या होगी?
बताया गया है कि अग्निपथ योजना के तहत, पुरुष और महिला (सेवा की जरूरत होने पर शामिल की जाएंगी) दोनों को अग्निवीर बनने का मौका दिया जाएगा. 17.5 साल से लेकर 21 साल तक के युवा इस सेवा में शामिल होने के लिए योग्य माने जाएं. वर्तमान में सेना के जो मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड हैं वही मान्य होंगे. 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा (सैन्य बलों की नियम और शर्तों के अनुसार) अग्निवीर बन सकते हैं.

अग्निवीरों की सैलरी कितनी होगी?
Agnipath योजना के तहत अग्निवीरों की सालाना सैलरी 4.76 लाख रुपये होगी. चौथे साल में यह सैलरी बढ़कर 6.92 लाख रुपये हो जाएगी. इसके अलावा रिस्क और हार्डशिप पैकेज अलग से दिया जाएगा. सेना में 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद करीब 11.7 लाख रुपये एकमुश्त ब्याज समेत दिया जाएगा. यह पैसा इनकम टैक्स के दायरे से बाहर होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Agnipath agnipath scheme indian army Agniveer Army Jobs