डीएनए हिंदी: सेनाओं में भर्ती के लिए लाई गई 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ प्रदर्शन (Agneepath Scheeme Protest) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हिंसक प्रदर्शनों और आगजनी की घटनाओं की वजह से सैकड़ों ट्रेनें कैंसल या डायवर्ट की गई हैं. बिहार के कई शहरों के बाद अब हरियाणा के भी कुछ जिलों में इंटरनेट बंद (Internet Shutdown) कर दिया है. मामला इतना गंभीर हो चला है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक भी बात पहुंच गई है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके मांग की गई है कि हिंसक प्रदर्शनों की जांच करने के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किए जाने की मांग की गई है.
अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार से शुरू हुआ प्रदर्शन अब देश के कई हिस्सों में फैल गया है. ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर आगजनी की गई है. यूपी में एक पुलिस थाने को भी आग लगा दी गई. यूपी, बिहार और हरियाणा में हिंसक घटनाओं के बाद पुलिस और प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में आरजेडी ने किया बंद का ऐलान, 'अग्निपथ' पर जारी है विरोध
Supreme Court में दायिर हुई याचिका
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है. सरकारी संपत्तियों, रेलवे स्टेशनों और रेलवे की अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचाए जाने की जांच कराए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में मांग की गई है कि हिंसा के मामलों की जांच करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया जाए.
यह भी पढ़ें- अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में मिलेगा 10% आरक्षण, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला
साथ ही, इसी याचिका में यह मांग भी की गई है कि इस योजना के बारे में सही से जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई जाए. यह कमेटी यह पता लगाए कि देश की सुरक्षा और आर्मी पर 'अग्निपथ योजना' का क्या असर होगा?
हरियाणा में इंटरनेट बंद, यूपी में फिर हुई आगजनी
यूपी के जौनपुर जिले में आगजनी की घटना सामने आई है. यहां प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज की एक बस को जला दिया. चंदौली डिपो की यह बस लखनऊ से वाराणसी जा रही थी. प्रदर्शनकारियों ने यात्रियों को बस से उतारा, बस में तोड़फोड़ की और बस को आग के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: कैसे होगी भर्ती? जानिए ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़े हर सवाल का जवाब
यूपी के अलावा हरियाणा में अग्निपथ योजना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हो रहा है. हिंसा की आशंका के चलते हरियाणा सरकार ने आज पलवल और बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. प्रशासन ने प्रदर्शनकारी युवाओं से शांति बनाए रखने और संयम दिखाते हुए अपना पक्ष रखने की अपील करते हुए कहा है कि एफआईआर से उनका भविष्य चौपट हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.