Agnipath Scheme Protest: आगजनी और तोड़फोड़ के बीच 35 ट्रेनें रद्द, 200 ट्रेनों पर पड़ा बुरा असर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 17, 2022, 02:08 PM IST

Agnipath Scheme को लेकर हिंसा के बीच रेलवे की संपत्ति को तगड़ा नुकसान हो रहा है. ऐसे में अब रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है.

डीएनए हिंदी: मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा भारतीय सेना की नई भर्ती के लिए लाई गई योजना अग्निपथ हिंसक प्रदर्शनों (Agnipath Scheme) की वजह बन चुकी है. अजीबो-गरीब बात यह है कि इसको लेकर खड़ा हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके विरोध में यूपी, बिहार समेत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी हैं जिसका सीधा असर भारतीय रेलवे पर भी पड़ रहा है और ट्रेनों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं.

ऐसे में अग्निपथ योजना के कारण मचे बवाल को लेकर भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल विरोध प्रदर्शन से हो रही दिक्कतों के चलते रेलवे ने 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 200 अन्य ट्रेनें अपने समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं. इसके अलावा 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. 

कौन सी हैं रद्द हुईं ट्रेनें 

इस 35 ट्रेनों में पांच मेल और 29 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले पूर्व मध्य रेलवे जोन में कुल 22 ट्रेनें रद्द की गई हैं. रेलवे अधिकारियों की मानें तो फिलहाल, इस बवाल के कारण हुए नुकसान का आकलन करना मुश्किल होगा.

आपको बता दें कि बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में शुक्रवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ, एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि हमारे अधिकार क्षेत्र में विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे छात्रों के आंदोलन के कारण 8 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. इनमें 12335 मालदा टाउन - लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस और 12273 हावड़ा - नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.  

नांगलोई में इकठ्ठा हुए प्रदर्शनकारी

रिपोर्ट में कहा गया कि शुक्रवार को नांगलोई में, प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया और हाल ही में घोषित योजना के खिलाफ नारेबाजी की थी. वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें सुबह लगभग 9.45 बजे सूचना मिली कि 15-20 लोग नांगलोई रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना और आरआरबी परीक्षा में देरी के विरोध में एकत्र हुए हैं. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और तितर-बितर किया था

वहीं कुछ ट्रेनों में हद से ज्यादा उपद्रव किया गया है. इनमें 12424 गुवाहाटी राजधानी, 15652 लोहित एक्सप्रेस, 28181 टाटा नगर- कटिहार एक्सप्रेस, 12331 हिमगिरि एक्सप्रेस, 13005 अमृतसर मेल, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस  12296 संघमित्रा एक्सप्रेस, 13258 आनंद विहार- दानापुर एक्सप्रेस जहां की तहां खड़ी हो गई हैं.

Yogini Ekadashi 2022: भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित एकादशी व्रत के दिन ध्यान रखें ये विशेष बातें

इसके अलावा 13554 वाराणसी आसनसोल मेमो, 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस 12260 दूरंतो  एक्सप्रेस,12988 अजमेर सियालह एक्सप्रेस,13009 दून एक्सप्रेस, 12307 जोधपुर एक्सप्रेस, 12321मुंबई मेल, 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस को भी रोक दिया गया है.  

रेलवे से मांगे मदद

अग्निपथ योजना के विरोध में शुरू हुए प्रदर्शनों के बीच पूर्व मध्य रेलवे ने निम्नलिखित रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. यहां से ट्रेनों के संबंध में सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकती है. 

Bareilly: नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, नानी ने बोरी में भरकर फेंका

  • दौलतागंज: 7091092320
  • कोडरमा: 9334837103
  • धनबाद: 9771426825
  • खगरिया: 8252912031
  • हाजीपुर: 8252912078
  • बरौनी: 8252912043
  • सहरसा: 06478-223423, 8102919168
  • दरभंगा: 9264492779
  • गया: 0631-2224055
  • कॉमर्शियल कंट्रोल/डीडीयू: 7388898100
  • कॉमर्शियल कंट्रोल/समस्तीपुर: 9771428963
  • कॉमर्शियल कंट्रोल/दानापुर: 9341505327
  • कॉमर्शियल कंट्रोल/बरककाना: 9771426831
  • कॉमर्शियल कंट्रोल/धनबाद: 0326-2220080

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.