Agniveer Joining: शुरू हो गई अग्निवीरों की ट्रेनिंग, जानिए कहां हुई पहले बैच की ज्वाइनिंग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 02, 2023, 05:37 PM IST

Agniveer First Batch

Agnipath First Batch Training: अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने जा रहे युवाओं का पहला बैच ट्रेनिंग के लिए नागपुर पहुंच चुका है.

डीएनए हिंदी: डीएनए हिंदी: भारत सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) लॉन्च की थी. जून 2022 में लॉन्च की गई इस योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती हो चुकी है. शुरुआती ट्रेनिंग पूरी करने के लिए अग्निवीरों का पहला बैच (Agniveer First Batch) सेना के साथ जुड़ गया है. पहले बैच में कुल 112 रंगरूट पहुंचे हैं जो 6 महीने तक ट्रेनिंग लेंगे. ये रिक्रूट नागपुर के कैंप्टी में स्थित रेजीमेंटल में ट्रेनिंग के लिए पहुंच चुके हैं. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ये सेना में शामिल हो जाएंगे.

सेना के सूत्रों के मुताबिक, 2 जनवरी 2023 से ही अग्निवीरों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है. यह ट्रेनिंग छह महीने तक यानी जून महीने तक चलेगी. छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ये युवा सेना में भर्ती हो जाएंगे. भर्ती के साथ ही इन युवाओं को उनकी यूनिट में भेज दिया जाएगा. वहां उन्हें स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग दी जाएगी. आपको बता दें कि अग्निवीरों को भर्ती 4 साल के लिए हुई है. 4 साल के बाद इसमें से 25 प्रतिशत जवानों को ही सेना में रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- कैसे होती है अग्निवीरों की भर्ती? जानिए ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़े हर सवाल का जवाब

पहले बैच में 112 अग्निवीर ले रहे हैं ट्रेनिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, नागपुर के कैंप्टी में स्थित गार्ड्स रेजीमेंटल सेंटर पर कुल 112 अग्निवीर ट्रेनिंग के लिए पहुंचे हैं. इनकी भर्ती ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स में हुई है. ये युवा अग्निवीर भर्ती के लिए फिजिकल और मेडिकल परीक्षा पास करके यहां तक पहुंचे हैं. अग्निवीर बनने के लिए उम्र सीमा साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक है.

कितनी है अग्निवीरों की सैलरी?
Agnipath योजना के तहत भर्ती किए गए अग्निवीरों की सालाना सैलरी 4.76 लाख रुपये है. चौथे साल में यह सैलरी बढ़कर 6.92 लाख रुपये हो जाएगी. इसके अलावा रिस्क और हार्डशिप पैकेज अलग से दिया जाएगा. सेना में 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद करीब 11.7 लाख रुपये एकमुश्त ब्याज समेत दिया जाएगा. यह पैसा इनकम टैक्स के दायरे से बाहर होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.