Agra का लड़का स्लो मोशन में डांस करके बना रहा था Video, अचानक धड़ से सिर हुआ अलग, जानलेवा बनी Reel

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 19, 2024, 10:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा के एक युवक को रील बनाना इतना महंगा पड़ा कि उसकी जान ही चली गई. हादसा इतना गंभीर था कि लड़के का सिर धड़ से अलग हो गया. दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए.

इंटरनेट के जमाने में कब क्या घट जाए किसी को नहीं पता. रील बनाने की सनक लोगों में ऐसी बढ़ गई है कि जान तक का ख्याल नहीं करते. कभी कोई चलती ट्रेन से वीडियो बनाता है तो कभी कहीं और खतरनाक जगह पर वीडियो बनाए जाते हैं. थोड़े से व्यूज और लाइक्स के लिए इंसान अपनी जान तक की परवाह नहीं करता. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है. इस वीडियो को श्याम द्विवेदी नाम के हैंडिल से सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया गया है. 

आखिर मामला क्या है?
आगरा में स्थित नमक की मंडी के जौहरी प्लाजा का यह वीडियो बताया जा रहा है. युवक शनिवार सुबह अपने चार साथियों के साथ जौहरी प्लाजा में दुकान खोलने के लिए गया था. उसके साथ कई लड़के थे. एक लड़का जमीन पर बैठा गया. मोबाइल देखने लगा. दूसरा दुकान खोलने लगा. तीसरा जाल पर बैठा और चौथा टहल रहा था. इन लड़कों में से एक जाल के पास जाकर स्लो मोशन में डांस करने लगता है. इसी बीच उसने जाल को उठाया और जाल उठाते ही उसका शरीर जाल के नीचे चला गया, जिसमें सिर अलग हो गया और धड़ अलग. इस दौरान उसके दोस्तों ने उसे बचाने की भी कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए. 


यह भी पढ़ें -Video Agra में बीजेपी नेता की गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल पुलिस को दी सरेआम धमकी


कौन है वह युवक जिसकी जान गई?
ताजगंज पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम आसिफ है. उसकी उम्र 18 से 20 साल के बीच थी.  युवक जौहरी प्लाजा में पायल की ढलाई का काम करता था. बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंद दिया है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें युवक जाल से नीचे गिरते हुए दिखाई दे रहा है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.