Agra News: ताजमहल पर एक बार फिर बंदरों का आतंक बढ़ गया है. यहां तक की बंदर उत्पात मचाने के लिए पर्यटकों को काट रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने एंटी मंकी टास्क फोर्स बनाई है. साथ ही ताजमहल के लिए बनाए गए येलो जोन में लगे 16 स्मार्ट पोल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया है. यूट्यूब से लंगूरों की आवाज चलाकर बंदरों को भगाने का काम किया जा कहा है. इतना ही नहीं CCTV कैमरों से बदरों के नजर आने पर पब्लिक एड्रेस स्सिटम को एक्टिव कर दिया जाता है.
बंदरों को भगाने के लिए किया जाता है PA सिस्टम का यूज
वहीं गुरुवार को पुलिस ने बताया कि येलो जोन में 16 स्मार्ट पोल मौजूद हैं. इन पर CCTV कैमरे लगे हैं और PA सिस्टम भी है. इसके साथ ही दो पुलिसकर्मी कंट्रोल रूम में भी मौजूद रहते हैं. यह वहां से बंदरों पर नजर रखते हैं. यहां से यह भी देखा जाता है कि ताज के किस गेट पर क्या गतिविधि हो रही है. जिस जगह पर बंदर एकत्रित होते हैं. वहां पर PA सिस्टम से लंगूर की आवाज वाला ऑडियो चला दिया जाता है. ऐसा करने से बंदर वहां से भाग जाते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति को लेकर बवाल, जुमे की नवाज को लेकर पैरामिलिट्री तैनात
इस सिस्टम की मदद से भीड़ भी होगी कंट्रोल
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब ने गुरुवार को बताया कि, पुरानी मंडी पूर्वी गेट, पश्चिमी गेट, नीम तिराहा, अमरूद टीला, आदी 16 जगहों पर स्मार्ट पोल लगाए गए हैं. वहीं इस की शुरूआत सुरक्षा को ध्यान में रखते की गई है. उन्होंने कहा कि पूरा ताज परिसर में बंदर इधर-उधर नजर आते है. साथ ही कभी कभी खाने की दुकानों पर भी पर्यटकों से खाने का सामान छिनते नजर आते हैं. वहीं एसीपी ने यह भी बताया कि दिल्ली में संसद के बाहर से बंदरों को भगाने के लिए MCD ने इसी ट्रिक को अपनाया था. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसे आगे भी जारी रखेंगे. इतना ही नहीं इस सिस्टम की मदद से पुलिस ताज की पर लगी भीड़ को आराम से कंट्रोल कर सकती है.
यह भी पढ़ें: सावधान! Genz वर्क प्रेशर से हो रही डिप्रेशन का शिकार, जानें क्या है इसका सबसे बड़ा कारण
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.