Uttar Pradesh Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी बातों पर नोंकझोक तो होती ही रहती है, लेकिन आगरा में पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह बना गुटखा. झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात पुलिस तक पहुंच गई. हालांकि, अब पति-पत्नी की सुलह करवाकर तय कराया गया है कि पति घर के बाहर गुटखा खाएगा और पत्नी गुटखा नहीं खाएगी.
कैसे बना ये विवाद
जानकारी के मुताबिक, आगरा के रहने वाले इस दंपति का विवाह साल 2022 में हुआ था. दोनों के दो बच्चे भी हैं. पति को शादी से पहले ही गुटखा खाने की आदत थी. रात में जब वह घर लौटता तो गुटखा साथ लेकर आता. पति को देख-देख कर पत्नी ने भी चोरी छुपे गुटखा खाना शुरू कर दिया.
ऐसे पकड़ी गई चोरी
एक दिन जब पति को रात के समय गुटखे की जरूरत हुई और उसे उसकी जेब में नहीं मिला तब उसे पत्नी पर शक हुआ. उसने पत्नी से सख्ती से पूछताछ की. गुस्से में आग बबूला होकर पत्नी ने भी कबूल कर लिया कि वह गुटखा खाती है. इस पर पति नाराज हो गया और पत्नी को मायके छोड़ आया. जब पति कई दिनों तक पत्नी को लेने नहीं पहुंचा तो पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. बाद में पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें - महिलाओं को मारना, काटना, टुकड़े करना Othello Syndrome या मर्दानगी की ताकत? पार्टनर पर बहुत गुस्सा आए तो क्या करें
सुलह के बाद झगड़ा खत्म
परिवार परमार्श केंद्र ने पति-पत्नी की बातों को सुना और दोनों पक्षों में सुलह करा दी. इस बार पर रजामंदी की गई कि पति घर से बाहर ही गुटखा खाएगा. घर में नहीं. पत्नी गुटखा नहीं खाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.