उत्तर प्रदेश के आगरा में रसगुल्लों को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. ट्रांस यमुना में बालाजी चौराहे पर रसगुल्लों के स्वाद ने बवाल करा दिया. ग्राहकों ने रसगुल्लों का स्वाद कड़वा बताया तो दुकानदार ने दावा किया कि ताजा बनाए हैं. इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट शुरू हो गई. अब इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दुकानदार ने ट्रांस यमुना थाने में तहरीर कराई है.
कैसे शुरू हुआ मामला?
आगरा के बालाजी नगर में दिनेश कुमार की मिठाई की दुकान पर दिवाली के दिन जमकर मारपीट और पथराव हुआ. दुकान मालिक दिनेश के मुताबिक, दिवाली की रात कुछ लोग रसगुल्ला खरीदने आए. उन्होंने रसगुल्ले का स्वाद कड़वा बताया. मिष्ठान विक्रेत ने कहा कि मिठाइयां आज ही बनाई हैं, कड़वी कैसे हो सकती हैं. बाद में दुकानदार के बेटे अंकित ने पैसे मांगे तो दबंग लड़के विवाद करने लगे. दबंग लड़कों ने दुकानदार और उसके बेटे पर सिर्फ ईंट-पत्थर ही नहीं फेंके बल्कि दुकान में रखी मिठाईयां भी फेंकीं. दुकानदार को बहुत नुकसान हुआ.
यह भी पढ़ें -कौन है फातिमा खान जिसने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस मारपीट में दुकानदार और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. मारपीट का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद दुकानदार ने पुलिस में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की छानबीन कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.