लाइव चल रहा था टीवी शो, अचानक बेहोश होकर गिरा कृषि एक्सपर्ट, अस्पताल में हो गई मौत

Written By कविता मिश्रा | Updated: Jan 13, 2024, 04:38 PM IST

Kerala News: यह घटना दूरदर्शन के कृषि दर्शन कार्यक्रम के दौरान शाम लगभग साढ़े छह बजे हुई. पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी.

डीएनए हिन्दी: केरल में यहां दूरदर्शन के स्टूडियो में एक सीधे प्रसारण के दौरान शुक्रवार को अचानक बेहोश होकर गिरने से एक कृषि विशेषज्ञ की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लाइव शो के दौरान हुई इस घटना की बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने यह जानकारी दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल कृषि विश्वविद्यालय में निदेशक रहे डॉ. ए. एस. दास, (59) चैनल पर एक कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान बेहोश हो गए. यह घटना दूरदर्शन के कृषि दर्शन कार्यक्रम के दौरान शाम लगभग साढ़े छह बजे हुई. कार्यक्रम में जब चर्चा चल रही थी, तभी डॉ. अनी एस दास अचानक से लड़खड़ाकर गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वह अक्सर दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कृषि दर्शन कार्यक्रम में बतौर विशेषज्ञ शामिल होते थे.

पढ़ें- INDIA Alliance: कांग्रेस को बैक टू बैक मिल रहे झटके, नीतीश कुमार का इंडिया गठबंधन के संयोजक बनने से इनकार

लगातार सामने आ रही हैं ऐसी घटनाएं 

यह मामला पहला नहीं है, इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं. पिछले कई महीनों में इस तरह के कई केस सामने आए हैं. कभी आपने सुना होगा कि दुकान में बैठे शख्स की अचानक मौत हो  जाती है तो कभी जिम में किसी के मौत जाने की खबर आपने सुनी होगी. बताया जा रहा है कि  40 की उम्र में ही कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. पहले, ज्यादातर लोगों को 60 साल की उम्र में हृदय रोग का खतरा होता था. वहीं, ज्यादातर लोग 40 साल की उम्र में दिल के दौरे का शिकार होते हैं. पिछले कुछ सालों में 40 साल के एक्टर्स से लेकर आम इंसान तक हर कोई हार्ट अटैक का शिकार हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.