डीएनए हिंदी: गुजरात के अहमदाबाद नगर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. सामने आई तस्वीरें हादसे की भयावहता बयां कर रही हैं. कुछ लोगों के शरीर से सारे कपड़े फट गए हैं. एक मृतक का शरीर कार की विंड शील्ड के आर-पार हो गया है. बताया जा रहा है कि कम से 15 से 20 लोग इस हादसे में घायल भी हुए हैं.
अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर हाइवे पर यह ISKCON फ्लाइओवर मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक थार और ट्रक में टक्कर हुई थी. इसी को देखने के लिए वहां भीड़ जमा हो गई थी. अचानक एक तेज रफ्तार जगुआर कार आई और लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई. कार से कुचले जाने की वजह से दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गए. इस हादसे में कुल 9 लोगों की जान जा चुकी है. कई लोगों की हालत गंभीर है.
यह भी पढ़ें- सियाचिन में हुआ बड़ा हादसा, बंकर में आग लगने से सेना अधिकारी की मौत, 3 जवान घायल
अस्पताल भेजे गए दर्जनों घायल
हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया है. कार सवार की पहचान की जा रही है और उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया गया है. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि थार और जगुआर कार के परखचे उड़ गए हैं. ये तस्वीरें बताती हैं कि यह हादसा कितना भीषण था और कार किस रफ्तार से आकर लोगों को कुचल गई.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा से BJP के 10 विधायक सस्पेंड, डिप्टी स्पीकर पर फेंका था कागज
स्थानीय प्रशासन मृतकों की पहचान करके उनके परिजन को सूचना देने की कोशिश कर रहा है. साथ ही, घायलों के इलाज का प्रबंध किया जा रहा है ताकि उनकी जान बचाई जा सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.