अहमदाबाद में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत गिरने से मजदूरों की मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 30, 2023, 12:00 PM IST

Workers died in Ahmedabad

Ahmedabad News hindi: 13वीं मंजिल पर काम कर रहे श्रमिक अचानक नीचे गिर गए. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

डीएनए हिंदी: गुजरात के अहमदाबाद में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर बड़ा हादसा हुआ है. निर्माण कार्य के दौरान अचानक से झूला टूटते ही काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए. उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के पास श्रमिकों की सेफ्टी को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ,बीती देर रात झवेरी ग्रीन कंस्ट्रक्शन साइट की 13वीं मंजिल पर पालकी टूटने से तीन मजदूर नीचे गिर गए. इसके बाद उन्हें तुरंत सपोर्ट अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद निर्माण स्थल पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सबसे पहला सवाल है कि क्या मजदूरों को रात में काम करने की परमिशन थी, अगर ऐसे तो क्या उन्हें उचित सुविधा दी गई थी. जिससे उन्हें रात में काम करने में कोई समस्या न आये.

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

इस घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह पता चल सकता है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Ahmedabad Ahmedabad News ahmedabad accident gujarat news in hindi gujarat news