महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. राज्य में एक चरण में चुनाव हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में 67.59% वोटिंग हुई. राज्य में चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल (AI Exit Poll Results 2024) में जानिए राज्य में किसकी सरकार बन रही है. ZEENIA AI ने बता दिया कि राज्य में किस पार्टी का कितनी सीटें मिल रही हैं.
ZEENIA AI के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं, इसके मुताबिक महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति को 129-159 सीटें, एमवीए को 124-154 और अन्य को 0-10 सीटें मिलने का अनुमान है.
मराठावाड़ा में कांग्रेस को फायदा
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में काग्रेस अपना परचम लहराती दिखाई दे रही है. यहां कांग्रेस 24-29 और बीजेपी गठबंधन 16-21 सीटें जीत सकती है. इसके अलावा 1-2 सीटें निर्दलीय या अन्य दलों के खाते में जाने का अनुमान है.
विदर्भ में बीजेपी आगे
Maharashtra Exit Poll: विदर्भ में बीजेपी गठबंधन महायुति को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. यहां महायुति 32 से 37 सीटें जीत सकती है. जबकि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) को 24 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है, इसके अलावा 0 से 2 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
मुंबई में कांटे की टक्कर
एग्जिट पोल के मुताबिक, मुंबई रीजन में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. भाजपा 15-20, कांग्रेस को 15-20 सीटें मिल सकती है. वहीं पश्चिम महाराष्ट्र की बात करें तो MVA गठबंधन बाजी मारता दिख रहा है. यहां कांग्रेस गठबंधन को 33 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि महायुति 28-30 सीटों पर सिमट रहा है.
बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजे कभी सही तो कभी गलत साबित होते हैं. लोकसभा और हरियाणा-जम्मू-कश्मीर के चुनाव के दौरान अधिकतर Exit Polls साबित हुए थे, लेकिन ZEENIA AI ने एग्जिट पोल सटीक बैठे थे.
महाराष्ट्र में कौन कितनी सीट पर लड़ रही चुनाव
महाराष्ट्र में मुकाबला सत्ताधारी महायुति (बीजेपी, शिवसेना-एकनाथ शिंदे, एनसीपी-अजित पवार) और विपक्षी एमवीए (कांग्रेस, एनसीफी-शरद पवार, शिवेसना-यूबीटी) के बीच है. राज्य की 288 सीटों में से बीजेपी 149, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 81 और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं एमवीए में कांग्रेस 101, एनसीपी (शरद पवार) 86 और शिवसेना (यूबीटी) 95 सीट के बंटवारे के तहत चुनाव मैदान में है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.