Aiims Cyber Attack के चीन से जुड़ रहे तार, दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल से मांगी हैकर्स की जानकारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 18, 2022, 03:50 PM IST

एम्स पर साइबर हमला कर सर्वर को ठप करने वाले हैकर्स की तरफ से फिरौती नहीं मांगी गई. चीन पर संदेह को लेकर पुलिस ने उठाया अहम कदम.

डीएनए हिंदी: दिल्ली एम्स के सर्वर (Delhi Aiims Server) साइबर अटैक मामले में दिल्ली पुलिस की जांच जारी है. इसबीच साइबर हमले (Cyber Attack) के तार चीन से जुड़ रहे है. इन्हें और पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने सीबीआई से संपर्क कर इंटरपोल के जरिए उन आईपी एंड्रेस की मांग की है, जिनका इस्तेमाल ईमेल भेजने में किया गया है. यह मेल चीन के हांगकांग और हेनान से मिले हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने चीन में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से ट्रेक किए गए आईपी एंड्रेस के बारे में पूछा कि यह कौन इस्तेमाल कर रहा है. वहां के कोई आम नागरिक, अधिकारी या फिर कोई हैकर. 

एम्स साइबर हमले में चीन पर संदेह

दरअसल दिल्ली एम्स में हुए साइबर हमले में जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को कुछ सबूत मिले हैं. इनके आधार पर साइबर हमले के तार चीन से जुड़ रहे है. इसी संदेह को और पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस ने सीबीआई के जरिए इंटरपोल से चीन से संपर्क किया है. उनसे इन मेल भेजे जाने वाले ​सिस्टम की आईपी एड्रेस मांगे गए हैं, जिसे वहां बैठे हैकरों का पता लगाया जा सके. 

23 नवंबर को किया गया ​था साइबर अटैक

बता दें कि पिछले माह 23 नवंबर को एम्स अस्पताल के सर्वर पर साइबर अटैक किया गया था. इससे अस्पताल का सर्वर ठप हो गया. इतना ही नहीं डाटा चोरी कर डार्कवेब पर बेचने का भी मामला भी प्रकाश में आया है. दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंसी फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आॅपरेशंस यूनिट ने इस मामले को आतंकवादी हमले की धाराओं में दर्ज किया है. हालांकि अस्पताल का सर्वर हैकर करने के बाद हैकर्स ने ​कोई फिरौती नहीं मांगी. सरकार ने यह बात शुक्रवार को लोकसभा में स्पष्ट की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

AIIMS Server Hacked aiims server cyber attack delhi aiims hospital Cyber Crime