NCP में बगावत पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, 'कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके, जिसे मीटिंग में बुलाया था वही बीजेपी के साथ चला गया'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 03, 2023, 07:35 AM IST

Asaduddin Owaisi

Asaduddin Owaisi on Congress: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि उसे देखना चाहिए कि जिसे विपक्ष की मीटिंग में बुलाया वही बीजेपी के साथ चला गया.

डीएनए हिंदी: शरद पवार की एनसीपी में बगावत के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस पर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस जिन लोगों को विपक्ष की मीटिंग में बुलाती है वही लोग बीजेपी के साथ चले गए. यही लोग सेक्युलरिज्म का सर्टिफिकेट बांटते हैं और हम पर आरोप लगाते हैं. ओवैसी ने यहा भी कहा कि कांग्रेस को खुद के गिरेबान में झांकने की जरूरत है क्योंकि उसके बहुत सारे नेता मौके के इंतजार में बैठे हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस ने मिलकर बिहार AIMIM के चार विधायकों को खरीद लिया.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, क्या मुझे नज़र नहीं आता कि आपकी पार्टी में क्या हो रहा है? आपकी पार्टी में कितने लोग तैयार बैठे हैं. कितने लोग मौके के इंतज़ार में हैं. हमसे भी बात करते हैं, मैंने कहा अभी रुक जाइए वक्त पर बताएंगे.' उन्होंने यह भी कहा कि देश के सेक्युलरिज्म, खूबसूरती और एकता बनाए रखनी है लेकिन उसकी जिम्मेदारी सिर्फ मुसलमानों की नहीं है.

यह भी पढ़ें- अजित पवार की बगावत के बाद ऐक्शन में NCP, कुल 9 विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका दायर

कांग्रेस पर हमलावर हैं ओवैसी
ओवैसी ने आगे कहा, 'अगर अशोक गहलोत के बेटे चुनाव हार गए तो क्या उसके लिए हम जिम्मेदार हैं? उनके एक साथी नाराज हैं तो क्या उसके लिए ओवैसी जिम्मेदार है? ये लोग बीजेपी का नाम लेकर आपको डराएंगे, ओवैसी का नाम लेकर डराएंगे लेकिन आप डरना मत, आप सच्चाई का साथ दीजिए.' बता दें कि ओवैसी अब राजस्थान में भी मजबूती से AIMIM को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं और इसी के संबंध में वह जयपुर में सभा करने पहुंचे थे. 

यह भी पढ़ें- 'KCR का 'रिमोट कंट्रोल' मोदी के पास', राहुल गांधी ने BRS को बताया 'बीजेपी की बी-टीम'

महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक उठापटक के बारे में ओवैसी ने कहा, 'पटना में विपक्ष की बैठक हुई और बैठक में शरद पवार जिसे लेकर आए थे प्रफुल्ल पटेल को वह आज बीजेपी से जाकर मिल गए. इसके बावजूद भी कांग्रेस सेक्युलरिज्म का सर्टिफिकेट बांटती है. कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखे कि उन्होंने कैसे-कैसे धोखे दिए हैं. आज मीडिया में हर विपक्षी पार्टी का नेता रो रहा है कि बीजेपी ने NCP को तोड़ दिया. आज 40 विधायक चले गए तो गलत है और बिहार में हमारे 4 विधायकों को आपने खरीद लिया तो वह सही है? तुम करो तो अच्छा और दूसरे करें तो ग़लत?'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.