Maharashtra Elections: क्या AIMIM इस पार्टी के साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाव? पार्टी के बड़े नेता का बयान आया सामने 

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 16, 2024, 03:17 PM IST

AIMIM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने इस पार्टी के साथ गठबंधन का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से अगर इससे लोगों का भला होता है, तो सही समय कुछ फैसला लिया जाएगा.

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे के साथ गठबंधन का संकेत दिया है. जलील और जरांगे की मुलाकात जालना जिले के अंतरवाली सराटी गांव में हुई थी, जहां दोनों ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. जरांगे ने कहा कि अगर इससे लोगों का भला होता है, तो सही समय पर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे.

इस कारण है इम्तियाज जलील जारेंग के प्रशंसक
बता दें कि इम्तियाज जलील, जो कि AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष हैं ने कहा कि वह जरांगे के दृढ़ता के कारण उनके प्रशंसक हैं. उन्होंने बताया कि जरांगे आगामी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार उतारने की इच्छा रखते हैं. जलील ने साफ किया कि वे पार्टी के लिए अकेले कोई निर्णय नहीं ले सकते और जरांगे भी अपने समुदाय से सलाह लेकर ही कोई निर्णय लेंगे. जलील ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों का विश्वास प्रमुख राजनीतिक दलों से उठ गया है और अब नए चेहरों की आवश्यकता है. उनका मानना है कि जरांगे और AIMIM का लक्ष्य समान है, क्योंकि दोनों ही अपने-अपने समुदायों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- यह उनकी यात्रा है, पार्टी की नहीं', गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा से BJP ने बनाई दूरी


फडणवीस ने मराठा युवाओं के हितों को नजरअंदाज किया 
वहीं, मराठा नेता मनोज जरांगे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना की. उन्होंने कहा कि फडणवीस ने मराठा समुदाय की आरक्षण की मांगों को पूरा नहीं किया. चुनाव की घोषणा के बाद जरांगे ने समुदाय से अपील की कि वे आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कर अपनी ताकत दिखाएं. उनका आरोप है कि फडणवीस ने मराठा युवाओं के हितों को नजरअंदाज करते हुए उनकी मांगें पूरी किए बिना चुनावों की घोषणा कर दी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.