डीएनए हिंदी: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी एक बार फिर से अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं. तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के लिए हो रही एक चुनावी सभा के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुलिस अधिकारी को ही धमकी दे डाली. चुनावी सभा का समय 10 बजे तक ही था और 10 बजने वाले थे. इसी को लेकर पुलिस अधिकारी ने उनको सभा खत्म करने का इशारा किया तो वह भड़क गए. उन्होंने मंच से ही पुलिस अधिकारी को कहा कि एक इशारा कर दूंगा तो आपको दौड़ा दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मेरी बीमारी की बात सुनकर समझे मैं खत्म हो गया क्या? अभी भी बहुत हिम्मत है.
मामला हैदराबाद के ललिताबाग में आयोजित एक चुनावी सभा का है. मंच से अकबरुद्दीन ओवैसी भाषण दे रहे थे. 10 बजने में कुछ ही मिनट बाकी थे तो पुलिस इन्सपेक्टर ने उन्हें सभा खत्म करने का इशारा किया. यह इशारा देखते ही अकबरुद्दीन ओवैसी भड़क गए. उन्होंने कहा, 'अभी 10 बजने में 5 मिनट बाकी है. आप चलिए यहां से, चलिए उतरिए यहां से. मेरे एक इशारे पर आपको दौड़ा लिया जाएगा.' इसके बाद अकबरुद्दीन ने अपने समर्थकों से पूछा- क्यों सही बोला ना?
यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप से ममता बनर्जी ने छीनी ₹25,000 करोड़ की डील, वजह क्या है
अधिकारी से उलझ गए अकबरुद्दीन ओवैसी
उन्होंने कहा, 'इंस्पेक्टर साहब घड़ी है मेरे पास. या कहें तो मैं आपको अपनी घड़ी दे दूं.' इतना कहने के बाद वह मंच के किनारे जाकर पुलिस अधिकारी से बहस करते भी दिखे. फिर अकबरुद्दीन ओवैसी एक बार फिर माइक पर लौटे और बोले, 'गोलियां, दवाइयों की बात सुनकर समझे कि मैं कमजोर हो गया? अभी भी बहुत हिम्मत है, छेड़ो मत. अभी 5 मिनट बाकी है और ये पांच मिनट भी बोलूंगा.'
इसे भी पढ़ें- पराली जलाने वाले किसानों को होगा बड़ा नुकसान! MSP का फायदा रोकने की तैयारी
AIMIM नेता ने आगे कहा, 'कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ मुझे रोकने के लिए. सही है न? मैं आपसे यही कह रहा हूं कि ये ऐसे ही आते हैं हमारे हाथ कमजोर करने के लिए. अकबरुद्दीन ओवैसी से लड़ने की किसी में हिम्मत नहीं है तो ये लोग कैंडिडेट बनकर आते हैं.' आपको बता दें कि तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी BRS और ओवैसी की AIMIM मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.