उत्तर प्रदेश के आगरा में वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया. हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ है. वायुसेना के MiG-29 विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि गनीमत यह रही कि विमान के क्रैश होने से पहले पायलट ने छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई. रक्षा अधिकारी ने कहा कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे.
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. जमीन पर क्रैश होने से पहले दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लड़ाकू विमान से आग की लपटें निकलती हुई देखी जा सकती हैं.
हादसे की सूचना मिलती आगरा से सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. भारतीय वायुसेना ने कहा कि विमान दुर्घटनाग्रस्त दो नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान प्रणाली में खराबी आने के कारण मिग-29 विमान आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटनाग्रस्त तीन पायलट ने विमान से सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने से पहले यह सुनिश्चित किया कि जमीन पर जान-माल को कोई नुकसान न हो.
वायुसेना के फाइटर जेट के क्रैश होने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेंर में एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस दौरान भी पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.