सोने की तस्करी (Gold Smuggling) आज भी गंभीर समस्या बनी हुई है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई गैंग इसमें काम कर रहे हैं. कई बार सोने की तस्करी में एयरलाइंस के सदस्य भी शामिल होते हैं. ऐसा ही एक और मामला भी सामने आया है. कोच्चि एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने सुरभि खातून नाम की एक महिला को लगभग एक किलो सोने (960 ग्राम) के साथ अरेस्ट किया है. आरोपी एयर इंडिया एक्सप्रेस में केबिन क्रू मेंबर के तौर पर काम करती थी.
कोलकाता की रहने वाली है आरोपी महिला
खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने तलाशी ली और उसने अपने प्राइवेट पार्ट्स में लगभग 1 किलो सोना छिपाकर रखा था. जांच टीम अब आरोपी के नेटवर्क खंगाल रही है और जानने की कोशिश में है कि सोने की तस्करी (Gold Smuggling) के पीछे कौन सा गैंग काम कर रहा था. आरोपी मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है और उसे फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जांच टीम उससे पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: एक दिन में 16000 लोग रिटायर, इस राज्य में खड़ा हो गया इतना बड़ा संकट
पहले भी कई बार तस्करी करने की बात कबूली
डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी केबिन क्रू मेंबर सुरभि खातून मस्कट से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX 714 में सवार थी. खुफिया सूचना के आधार पर दबिश दी गई जिसमें सुरभि की गिरफ्तारी हुई और उसके पास से 960 ग्राम सोना बरामद किया गया है. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में उसने पहले भी कई बार तस्करी में शामिल होने की बात कबूल की है. उसने यह भी बताया कि हर बार गोल्ड तस्करी पर उसे कमीशन भी मिलता था.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur में वोट देकर निकले Ravi Kishan ने पीएम मोदी को लेकर ये क्या कह दिया? वीडियो हुआ Viral
जांच टीम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आरोपी का नेटवर्ट खंगाला जा रहा है. केरल में उसके रैकेट से जुड़े कुछ लोगों की पहचान की जा रही है. केबिन क्रू के और सदस्यों पर भी टीम को शक है और उनसे पूछताछ की गई है. पुलिस कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया प्रोफाइल भी खंगाल रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.