IndiGo के बाद एयर इंडिया की बड़ी डील, एयरबस-बोइंग के साथ 470 नए विमानों का करार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 20, 2023, 11:59 PM IST

air india 

Air India Deal: एयर इंडिया से पहले इंडिगो ने एयरबस के साथ 500 नए एयरक्राफ्ट खरीदने का सौदा किया था. यह एविएशन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील थी.

डीएनए हिंदी: इंडिगो (IndiGo) के सौदे के एक दिन बाद मंगलवार एयर इंडिया (Air India) ने भी एयरबस और बोइंग के साथ करीब 70 अरब डॉलर में 470 नए विमानों की खरीद के करार पर हस्ताक्षर कर दिए. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने इस साल फरवरी में कहा था कि वह बड़े आकार वाले विमानों सहित कुल 470 विमान इन दोनों विमान विनिर्माताओं से खरीदेगी. इससे पहले IndiGo सोमवार को 500 नए एयरक्राफ्ट खरीदने की डील की थी. यह एविएशन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सौदा था.

एयरलाइन ने बयान में कहा, ‘एयरबस और बोइंग के साथ हुई इस डील में 34 ए350-1,000, 6 ए350-900, 20 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 10 बोइंग 777 एक्स बड़े विमानों के अलावा 140 एयरबस ए320 नियो, 70 एयरबस ए321 नियो और 190 बोइंग 737 मैक्स छोटे आकार के विमान शामिल हैं. इस खरीद करार पर पेरिस एयर शो से इतर हस्ताक्षर किए गए.

ये भी पढ़ें- IndiGo ने 500 विमान का ऑर्डर देकर रचा इतिहास, एविएशन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील

70 अरब डॉलर का हुआ था सौदा
एयर इंडिया ने कहा कि यह करार उसके द्वारा फरवरी में घोषित 70 अरब डॉलर (सूचीबद्ध मूल्य पर आधारित) के बेड़ा विस्तार कार्यक्रम का अगला कदम है. एयर इंडिया को इस साल बाद में एयरबस ए350 के साथ नए विमानों की आपूर्ति शुरू होगी. कंपनी ने कहा कि ज्यादातर विमान 2025 के मध्य से मिलने शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें- PM Modi US Visit: न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी, कल UN में करेंगे योग, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘इस ऐतिहासिक कदम से दीर्घावधि की वृद्धि और सफलता की दिशा में एयर इंडिया की स्थिति और मजबूत हुई है. हमें पूरी उम्मीद है कि हम एक साथ आकर दुनिया के समक्ष आधुनिक विमानन का प्रतिनिधित्व करेंगे.’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.