हवाई अड्डों पर पसरा सन्नाटा, 19 एयरपोर्ट पर महीनों से नहीं आया एक भी पैसेंजर, लिस्ट में श्रीनगर, पटना, भोपाल भी शामिल

Written By राजा राम | Updated: Nov 12, 2024, 05:21 PM IST

हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक आंकड़े ने भारत के हवाई यात्रा को लेकर एक गंभीर सवाल उठाया है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में करीब 15 से ज्यादा ऐसे एयरपोर्ट हैं, जहां महीने से पैसेंजर के लाले पड़े हैं.

देश में 19 ऐसे एयरपोर्ट हैं, जहां पिछले कई महीनों से एक भी यात्री नहीं पहुंचा है. इनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, मणिपुर, मध्य प्रदेश, और जम्मू-कश्मीर के कई एयरपोर्ट शामिल हैं. इन एयरपोर्ट्स की लिस्ट में भोपाल, पटना श्रीनगर  जैसे प्रमुख एयरपोर्ट का नाम भी शामिल है, जिनकी गिनती अभी तक सक्रिय हवाई अड्डों में होती थी. 

इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा, लेकिन उड़ानें नहीं
देश के करीब 52 हवाई अड्डों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा प्राप्त है, जिनमें से 15 एयरपोर्ट ऐसे हैं, जहां से न तो कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालित होती है और न ही यहां कोई अंतरराष्ट्रीय यात्री आता है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर के महीने में इन 15 एयरपोर्ट्स से एक भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालित नहीं हुई. इस सूची में इम्फाल, कुशीनगर, पोर्ट ब्लेयर, राजकोट, तिरुपति, शिरडी, अगरतला, औरंगाबाद, गया, वड़ोदरा, भावनगर और जामनगर शामिल हैं.

घरेलू यात्री भी नहीं
कुछ एयरपोर्ट्स पर तो घरेलू यात्रियों की भी कमी है और लंबे समय से इन जगहों पर बिना किसी यात्री या उड़ान के केवल इमारतें खड़ी हैं. एयरपोर्ट एथॉरिटी के आंकड़ों के मुताबिक, 'देश के पांच घरेलू एयरपोर्ट ऐसे हैं, जहां सितंबर में एक भी घरेलू उड़ान नहीं चली. इनमें सिक्किम का पॉकयोंग, असम का रुपसी, महाराष्ट्र का सोलापुर, हरियाणा का हिसार और कुशीनगर एयरपोर्ट शामिल हैं.' कुशीनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्टेटस प्राप्त है, लेकिन यहां से अब तक न कोई अंतरराष्ट्रीय और न ही घरेलू उड़ानें संचालित हुई हैं. 


यह भी पढ़ें : Waqf Bill: 'हमें हल्का-फुल्का मत समझना' Nitish Kumar और Chandra Babu Naidu को इस मुस्लिम नेता ने क्यों दी धमकी


क्या है समस्या?
इन एयरपोर्ट्स का हाल देश में हवाई यात्रा की असमानता और आधारभूत ढांचे की कमजोरियों को दर्शाता है. सरकार और संबंधित एजेंसियों के लिए यह सवाल उठता है कि इन एयरपोर्ट्स पर यातायात बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं और क्या इन हवाई अड्डों का इस्तेमाल कुछ नए रूट्स और योजनाओं के तहत बढ़ाया जा सकता है?

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.