डीएनए हिंदी: देश में 5G स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) की नीलामी खत्म होते ही टेलिकॉम कंपनियों में रेस शुरू हो गई है. जियो और एयरटेल (Airtel) दोनों ही जल्द से जल्द 5G सेवाएं शुरू करने का दावा कर रही हैं. अब भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कहा है कि वह इसी महीने से 5G सेवाएं शुरू करने जा रही है. कंपनी का टार्गेट है कि मार्च, 2024 तक वह देश के सभी शहरों और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों में 5G सेवाएं शुरू कर देगी.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि देश में मोबाइल सेवाओं की कीमत काफी कम है और इसे बढ़ाए जाने की जरूरत है. गोपाल विट्टल ने आगे कहा, 'हमारा 5जी सेवाएं अगस्त से शुरू करने का इरादा है. जल्दी ही इसे देशभर में पहुंचाया जाएगा. हमें भरोसा है कि हम मार्च, 2024 तक देश के प्रत्येक शहर और प्रमुख ग्रामीण इलाकों में 5जी सेवाएं शुरू कर देंगे.'
यह भी पढ़ें- Cryptocurrency में आई तेजी, सभी क्रिप्टो में दिखी वृद्धि
5,000 शहरों तक पहुंचने की तैयारी में है एयरटेल
उन्होंने कंपनी के वित्तीय परिणाम पर बातचीत में कहा, 'वास्तव में, देश में 5,000 शहरों में नेटवर्क क्रियान्वयन की विस्तृत योजना पूरी तरह तैयार है. यह कंपनी के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा क्रियान्वयन होगा.' भारती एयरटेल ने हाल में पूरी हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में पूरे देशभर में 3.5 गीगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 19,867.8 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी हासिल की. कंपनी ने कुल 43,040 करोड़ रुपये में लोवर और मीडियम बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदा है.
यह भी पढ़ें- देख रहा है बिनोद...कुर्सी का चक्कर है बाबू भैया...Bihar Politics पर लोगों ने यूं लिए मजे
गोपाल विट्टल ने कहा कि कंपनी का पूंजी व्यय मौजूदा स्तर पर बना रहेगा. उन्होंने महंगे और बेहतर माने जाने वाले 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदने की जरूरत को तवज्जो नहीं दी. इस बैंड में स्पेक्ट्रम से अन्य बैंड के मुकाबले दूरसंचार सेवाओं के लिये कम मोबाइल टावर लगाने की जरूरत होती है. उन्होंने कहा, 'हमारी प्रतिस्पर्धी कंपनियां के पास बड़े स्तर पर मीडियम बैंड स्पेक्ट्रम नहीं है. अगर हमारे पास इतने बड़े स्तर पर मूल्यवान मीडियम बैंड में स्पेक्ट्रम नहीं होता तो हमारे लिए 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता.'
उन्होंने कहा कि कंपनी के पास 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड है और उसकी तुलना में 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में नेटवर्क से कोई अतिरिक्त कवरेज नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि एयरटेल की मासिक प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) 183 रुपये है और इसके जल्दी ही शुल्क दरों में वृद्धि के साथ 200 रुपये तथा अंतत: 300 रुपये पर पहुंचने का अनुमान है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.