डीएनए हिंदी: सीमा -सचिन और अंजू -नसरुल्लाह के सीमा पार प्यार के बीच भारत और बांग्लादेश की एक लव स्टोरी में नया मोड़ आया है. यूपी के मुरादाबाद थाना सिविल लाइंस इलाके में रहने वाली सुनीता नाम की एक महिला ने अपनी बांग्लादेशी बहु जूही पर कई तरह के आरोप लगाए थे. महिला ने कहा था कि जूही ने उसके बेटे अजय सैनी को बंधक बना लिया है. पुलिस जांच में सामने आई कहानी जानकर आप दंग रह जाएंगे. आइए जानते हैं कि पूरा किस्सा क्या है?
मुरादाबाद के ट्रक चालक अजय सैनी 2017 में फेसबुक पर बांग्लादेश की रहने वाली जूही उर्फ जूली से बात करते थे. कुछ दिन बातचीत के बाद दोनों एक दूसरे के प्रेम में पड़ गए. जिसके बाद जूली भारत चली आई और हिंदू धर्म अपनाकर अजय से शादी कर ली. बांग्लादेशी बहु से शादी करने पर अजय की मां उससे काफी खफा रहने लगी. इस बीच अजय कमाने के लिए कर्नाटक गया तो सास और बहू के बीच लड़ाई हो गई. कुछ दिन बाद ही जूही बांग्लादेश वापस चली गई.
यह भी पढ़ें: नाले जैसी बन गई थी हिंडन ने 40 साल बाद दिखाया ऐसा रूप, नोएडा-गाजियाबाद में मचा हाहाकार
कर्नाटक से बांग्लादेश पहुंच गया अजय
जूली अजय के कर्नाटक आने की खबर जानकर भारत आ गई. जूली अजय को लेकर बांग्लादेश चली गई. जहां पर अजय ऑटो चला कर अपना गुजारा करने लगा. इस बीच भारी बारिश की वजह से अजय एक दिन गिरकर घायल हो गया और उसके सिर पर चोट लग गई. जिसकी तस्वीर उसने अपनी मां को भेजकर कुछ पैसे मांगे. मां ने किसी अनहोनी की आशंका को लेकर एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीणा से अपनी बहू के खिलाफ शिकायत कर दी.
यह भी पढ़ें: कोर्ट ने कंझावाला एक्सीडेंट केस में तय किए आरोप, लगाई हत्या की धारा
जांच में सामने आई ऐसी सच्चाई
सुनीता की शिकायत पर एसएसपी ने गंभीरता से इस मामले की जांच शुरू कर दी. गंभीरता से हुई जांच में पता चला कि अजय भारत और बांग्लादेश के बीच बॉर्डर के पास ही हिंदुस्तानी सीमा पर किराए का मकान लेकर रह रहा है. पुलिस ने बंगाल पुलिस से संपर्क करके अजय को वापस मुरादाबाद बुला लिया. अब अजय पासपोर्ट बनवा रहा है और वह अपने ससुराल जाना चाहता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.