NCP Meet Row: क्या सच में दो धड़े में बंट गई है NCP, अजित पवार के मंच छोड़ने की क्या है असली वजह?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 12, 2022, 06:10 PM IST

अजित पवार और शरद पवार. (फाइल फोटो-PTI)

NCP Meet Row: अजित पवार ने कहा है कि वे नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से नाखुश नहीं हैं. उन्होंने मीडिया पर इसे बेवजह तूल देने का आरोप लगाया है.

डीएनए हिंदी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में अनबन की खबरें निराधार हैं. यह खुलासा खुद पार्टी के दिग्गज नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने किया है. उन्होंने सोमवार को विवाद पर सफाई पेश करते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी से नाखुश नहीं हैं और ना ही पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज किया है. 

दिल्ली में रविवार को हुई एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अजित पवार मंच से उठकर चले गए थे. ऐसी अटकलें लगाई जाने लगीं कि अजित पवार पार्टी नेतृत्व से खुश नहीं हैं. 

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि चाचा शरद पवार के साथ उनके ताल्लुक अब बिगड़ गए हैं. यही वजह है कि उन्होंने मंच छोड़ दिया है. अजित पवार ने विवाद बढ़ने पर कहा कि मीडिया ने मामले को बेवजह तूल दिया. एनसीपी नेता ने कहा कि वह केवल कुछ देर के लिए वॉशरूम गए थे. 
 

NCP में हुई बड़ी खट-पट, Sharad Pawar से क्यों नाराज हुए Ajit Pawar? बीच मीटिंग में कर दी इतनी बड़ी हरकत

मंच छोड़कर जाने पर क्या बोले अजित पवार?

महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, 'मेरी पार्टी ने कभी मुझे नजरअंदाज नहीं किया. मैं पार्टी नेतृत्व से नाराज या निराश नहीं हूं. पार्टी ने मुझे प्रमुख पद दिये. मुझे उप मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया.'

क्या जयंत पाटिल के साथ चल रहा है कोल्ड वार?

रविवार को कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा अजित पवार के संबोधित किए जाने की मांग के बीच वह मंच से उठकर चले गए थे. इससे यह अटकलें लगाई गईं कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित और पार्टी की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष जयंत पाटिल के बीच 'शीत युद्ध' चल रहा है. 

NCP नेता ने ही शरद पवार को दिया झटका, क्या खत्म हो गई PM बनने की उम्मीद?

अजित पवार ने क्यों छोड़ा मंच? बताई ये वजह

सियासी अटकलों को खारिज करते हुए अजित पवार ने कहा, 'मैं सुबह से ही मंच पर बैठा था. एक इंसान के लिए वॉशरूम जाने की जरूरत महसूस होना स्वाभाविक है. लेकिन, मीडिया ने इसे बेवजह तूल दिया.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.