उत्तर प्रदेश बीजेपी (BJP) के भीतर इन दिनों सियासी घमासान अपने चरम पर है. इसकी बड़ी वजह है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के नतीजों में पार्टी का खराब प्रदर्शन माना जा रहा है. नतीजों के बाद से ही पार्टी के भीतर कलह बदस्तूर जारी है. पार्टी में दो-फाड़ की स्थिति बनी हुई है. माना जा रहा है कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) डिप्टी सीएम की आपस में ठनी गई है. इन सबके बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तरफ से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maury) को एक नया मानसूनी ऑफर दिया गया है.
अखिलेश ने अपना ये ऑफर ट्विटर पर साझा किया
अखिलेश यादव की तरफ से बिना नाम लिए संकेतों में कहा गया है कि '100 लाओ, सरकार बनाओ'. अखिलेश यादव का ये बयान आज उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से आया है. सियासी गलियारों में उनके इस बयान को बीजेपी के नेता केशव प्रसाद मौर्य के संबंध में देखा जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.