अखिलेश यादव बोले, कांग्रेस ने CBI, ED का दुरुपयोग किया और खत्म हो गई, बीजेपी का भी यही होगा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 19, 2023, 02:19 PM IST

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav Hits Congress: सपा चीफ अखिलेश यादव ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के मामले पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर हमला बोला है.

डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ-साथ कांग्रेस पर भी खूब हमले बोल रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस भी सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग करती थी और वह खत्म हो गई. कोलकाता में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का भी यही हाल होगा. ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा है कि वह टीएमसी के साथ मिलकर बीजेपी से लड़ेंगे और इस गठबंधन में कांग्रेस की एंट्री नहीं होगी.

अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना पर भी जोर देते हुए कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव में एक प्रमुख मुद्दा होगा. उन्होंने कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पहले कांग्रेस केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करती थी और अब बीजेपी ऐसा कर रही है. कांग्रेस अब खत्म हो गई है. बीजेपी का भी यही हश्र होगा.' सपा मुखिया ने दावा किया कि यूपीए-2 सरकार के दौरान कांग्रेस ने जातिगत जनगणना कराने का वादा किया था लेकिन बाद में वह पीछे हट गई. 

यह भी पढ़ें- इंटरनेट बंद, अमृतपाल की तलाश तेज, हर तरफ पुलिस, जानिए आज पंजाब में क्या हो रहा है

'कांग्रेस ने नहीं निभाया जातिगत जनगणना का वादा'
सपा के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, 'हम चाहते हैं कि बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार जातिगत जनगणना कराए. कई नेता इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस की तरह बीजेपी भी जातिगत जनगणना कराने की इच्छुक नहीं है.' आम चुनावों के मद्देनजर संभावित विपक्षी मोर्चे का फॉर्मूला क्या होगा, इस बारे में अखिलेश ने कहा कि इसका खुलासा नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हम विपक्षी मोर्चे के फॉर्मूले का खुलासा नहीं करेंगे. हमारा उद्देश्य बीजेपी को हराना है.'

यह भी पढ़ें- 'BJP विकास और कांग्रेस राहुल को रिलॉन्च करने में बिजी', कर्नाटक में वंशवाद पर बरसे जेपी नड्डा

यूपी में बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी सपा के चीफ अखिलेश ने आगे कहा, 'उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है. जनता ने दो बार BJP की सरकार बनाई. दिल्ली और UP की सरकार ने घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे किए थे उनका जवाब देना पड़ेगा. UP में अपने गठबंधन दलों के साथ मिलकर 80 की 80 सीटें हम बीजेपी को हराएंगे.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.