डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव रविवार को गोरखपुर पहुंचे. गोरखपुर में निषादों का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि याद रखें पिछली बार भी हम समाजवादियों ने ही निषाद को जिताया था. उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जातिगत जनगणना पर इन्हें सांप सूंघ जाता है. हम तो कहते हैं कि गिनती करवाओ और हमें मलाई नहीं चाहिए, मलाई सब में बांट दो.
गोरखपुर नगर निगम के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से मेयर पद की प्रत्याशी काजल निषाद के समर्थन में प्रचार के लिए पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा, 'समाजवादियों की मदद करिए आप लोग और 2024 की भी यहीं से शुरुआत हो. हम इतनी लड़ाई तो लड़ सकते हैं कि निषाद समाज को हम महापौर बना सकते हैं.'
यह भी पढ़ें- द केरल स्टोरी: आखिर इस फिल्म को बैन क्यों करवाना चाहती है कांग्रेस?
'गिनती हो जाए, मलाई बंट जाए'
जातिगत जनगणना के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा, 'एसटी-एससी और पिछड़ों पर बीजेपी से ज्यादा अत्याचार किसी ने नहीं किया. हम जातिगत जनगणना की बात करते हैं तो इनको सांप सूंघ जाता है कि ये क्या चीज है. हम पर आरोप लगाते हैं कि सारी मलाई हम खा गए. हमें सारी मलाई नहीं चाहिए. गिनती हो जाए कि कौन कितना है और उसके हिसाब से मलाई बंट जाए. आबादी में निषाद समाज ज्यादा है तो उसको मिल जाए.'
यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव: लिंगायतों को साधने के दांव में कांग्रेस, क्या वोटरों को रिझा पाएंगे राहुल गांधी?
अखिलेश यादव ने जनता से पूछा, 'कूड़ा हटा कि नहीं हटा? नालिया साफ हुई कि नहीं हुई? आपसे घरों का टैक्स ले रहे हैं कि नहीं ले रहे हैं? नाली को सीवर में जोड़ने के लिए भी रुपया देना पड़ रहा है कि नहीं पड़ रहा है? गोरखपुर वालों बताओ आपके लिए लिंक एक्सप्रेस वे बनना था, बन गया कि नहीं बना? अभी तक अगर बना होता तो हवाई जहाज से नहीं हम सड़क से ही आपके बीच में आ जाते.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.