डीएनए हिंदी: आए दिन विवादों में रहने वाली अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में एक नया ही बवाल मच गया है. छात्रों की अराजकता के चलते यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2023) भी हंगामे की ही भेंट चढ़ गया. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर तारिक मनसूर द्वारा तिरंगा फहराया गया और तिरंगा फहराने के कुछ ही देर बाद एएमयू के छात्रों ने वाइस चांसलर की मौजूदगी में अल्लाह हू अकबर के नारे जमकर लगाए हैं.
वीसी के सामने गणतंत्र दिवस पर धार्मिक नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया. इस घटना को लेकर यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर का कहना है कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने इस मामले में आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
BBC डॉक्यूमेंट्री: JNU से हैदराबाद यूनिवर्सिटी तक हंगामा, जामिया मिल्लिया इस्लामिया में क्लास सस्पेंड
बता दें कि ध्वजारोहण के बाद नारेबाजी करने वाले छात्रों की संख्या एक या दो में नहीं बल्कि दर्जनों में थी. छात्रों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की. नारेबाजी वाली जगह से कुछ दूरी पर ही वाइस चांसलर तारिक मनसूर भी मौजूद थे. इस घटना के कारण एक बार फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी विवादों में आ गई है और सुरक्षा व्यवस्था समेत अनुशासन को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.
इस घटना को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ही पूर्व छात्र डॉक्टर नितेश शर्मा ने वायरल वीडियो की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर जिस जगह वाइस चांसलर उपस्थित थे उस जगह 74 वें गणतंत्र दिवस का जो कार्यक्रम चल रहा था, उस कार्यक्रम में छात्रों के समूह द्वारा नारे तकदीर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए हैं.
कुर्सी पर बैठने को लेकर भिड़ गए योगी सरकार के 2 पूर्व मंत्री, भरे मंच पर हुई ‘तू तू मैं मैं’ का वीडियो वायरल
पूर्व छात्र ने इस घटना को लेकर कहा कि यह एक जंग का नारा है. धार्मिक नारा है. यह नारा उनकी सोच को दर्शाता है. इस तरीके के नारे लगवा कर क्या संदेश देना चाह रहे हैं. एक और पूरा देश भारत के संविधान को नमन कर रहा है. ऐसे में इस तरीके के नारे लगाकर भारत में विभिन्न पैदा करना चाह रहे हैं. उन्होंनें इस मामले में नारेबाजी करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.