डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलने के बाद एक और जिले का नाम बदलने की तैयारी है. नगर निगम द्वारा अलीगढ़ जिले का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है. अलीगढ़ का नाम बदले जाने को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी. अलीगढ़ नगर निगम द्वारा प्रस्ताव पास किए जाने के बाद मेयर प्रशासन प्रशांत सिंहल ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने बताया कि जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव सोमवार को नगर निगम की बैठक में पेश किया गया था, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. इसके साथ उन्होंने जानकारी दी कि अब यह प्रस्ताव प्रशासन को भेजा जाएगा, जहां से हरी झंडी मिलते ही नाम बदल जाएगा. बता दें कि नगर निगम की इस बैठक में विपक्षी पार्षदों ने काफी हंमागा किया. हंगामे के बीच भाजपा पार्षद के जिले का नया नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पेश किया गया. ये पहला मौका नहीं है जब अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की मांग की गई. इससे पहले भी बीजेपी नेता इस तरह की मांग करते आए हैं.
ये भी पढ़ें: परवान चढ़ा प्यार तो दो बहनों ने आपस में रचाया निकाह, घर से लेकर थाने तक मचा बवाल
यूपी सीएम ने भी हरिगढ़ का किया था जिक्र
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब अलीगढ़ पहुंचे थे तो उन्होंने भी इसे हरिगढ़ के नाम से संबोधित किया था. जिसके बाद से इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर थी कि इस शहर का नाम बदला जा सकता है. आपको बता दें कि इससे पहले भी योगी सरकार में कई जिलों के नाम बदले जा चुके हैं. इससे पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फ़ैजाबाद का नाम अयोध्या किया जा चुका है. इसके अलावा प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले जा चुके हैं. जिनमे मुगलसराय जंक्शन अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन है. पिछले दिनों प्रतापगढ़ स्टेशन समेत तीन स्टेशनों का नाम भी बदला गया है.
ये भी पढ़ें: Breaking News: बिहार में 65% होगा जातिगत आरक्षण, जानिए बिहार सरकार विधानसभा में लाई है क्या प्रस्ताव
ताले के लिए मशहूर है अलीगढ
अलीगढ़ अपने तालों के लिए देश-विदेश में मशहूर हैं. अलीगढ के ताला कारोबार को जीआइ टैग भी मिल चुका है. बताया जाता है कि अलीगढ़ के ताले का इतिहास 200 वर्ष पुराना है. 200 साल पहले यहां मैनुअल ताले का काम शुरू हुआ था. यानी ताले हाथ से बनाए जाते थे. 130 साल पहले जॉनसन एंड कंपनी ने यहां ताला बनाना शुरू किया था. उस दौर में यह ताले इंग्लैंड से इंपोर्ट कर अलीगढ़ में बेचे जाते थे. आज अलीगढ़ में मौजूदा लगभग 5000 ताला फैक्ट्रियां मौजूद हैं, जो हर प्रकार के ताले बनाकर देश विदेशों में सप्लाई करती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए