महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद समेत कई संतों को जहर देकर हत्या की साजिश, एक आरोपी गिरफ्तार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 25, 2022, 02:38 PM IST

एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इसने कई संतों को जहर देकर मारने की साजिश का खुलासा किया है.   

डीएनए हिंदीः प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद (Swami Kailashanand) समेत कई संतों को जहर देकर उनकी हत्या की साजिश का खुलासा किया है. एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इससे कई खुलासे हुए हैं. प्रयागराज की महिला संत त्रिकाल भवंता के आश्रम में शनिवार को विक्रम सिंह उर्फ योगेंद्र शर्मा नाम का एक युवक पहुंचा. उसने बताया कि हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के सम्मान में 1 जनवरी को होने वाले भोज के दौरान खाने में जहर देकर स्वामी कैलाशानंद समेत सभी संतों को मारने की साजिश रची गई है.

आरोपी ने किया खुलासा
आरोपी विक्रम ने त्रिकाल को बताया कि उससे नौकरी के नाम पर 20 लाख रुपये लिए गए थे. ना तो उसे नौकरी दी गई और ना ही उसके पैसे वापस किए गए. इसी का बदला देने के लिए कैलाशनंद की हत्या करना चहता था. त्रिकाल ने किसी तरह युवक को बातों में उलझा लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने आश्रम पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

ये भी पढ़ेंः कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 के खिलाफ कितनी कारगर है पुरानी Vaccine? स्टडी में खुलासा

कर चुका है आश्रम की रेकी
आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि घटना को अंजाम देने से पहले पर स्वामी कैलाशनंद के आश्रम की रेकी भी कर चुकी है. 29 नवंबर को वह हरिद्वार गया था. यहां वह काफी देर तक रुका रहा. यहां तक कि उसने आश्रम में अपना नाम और पता भी फर्जी दर्ज कराया था. हालांकि पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में वह ठग प्रतीत हो रहा है. उसकी कोशिश थी कि वह ऐसा कर त्रिकाल से पैसे ऐंठ सके.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

swami kailashanand