Amarnath Cloudburst: अमरनाथ हादसे में फंसे हैं परिजन, इन हेल्पलाइन नंबर्स पर करें संपर्क, सेना रात में भी चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 08, 2022, 11:31 PM IST

अमरनाथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं NDRF की 6 टीमें. 

Amarnath Cloudburst: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इन नंबर्स पर फोन करके आप जानकारी हासिल कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) प्रशासन ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए हेल्पलाइन (Helpline Numbers) स्थापित की है. पवित्र गुफा के पास बादल फटने से 13 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं. अमरनाथ यात्रा इस हादसे के बाद अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. जम्मू बेस कैंप से यात्रा के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं को भी वहीं रोक लिया गया है.

उपराज्यपाल प्रशासन और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Amarnath Shrine board) ने चार टेलीफोन नंबर जारी किए हैं जिस पर संपर्क कर लोग जानकारी हासिल कर सकते हैं. सरकार के जनसंपर्क विभाग और श्राइन बोर्ड ने अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए हैं. एनडीआरएफ की 6 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.

Amarnath Cloudburst: 5 फोटो में देखिए बादल फटने के बाद का डरावना मंजर, अपनों की तलाश में भटक रहे बाबा बर्फानी के भक्त

अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर-

NDRF-

011-23438252, 011-23438253

कश्मीर डिविजनल हेल्पलाइन-

0194-2496240

श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन-

0194-2313149

Amarnath Cloudburst: क्यों फटते हैं बादल, क्या है आसमानी त्रासदी की कहानी?

जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि रेसक्यू ऑपरेशन जारी है. लापता लोगों की तलाश जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन की अगुवाई ITBP के जवान कर रहे हैं. बचाव अभियान रात में भी जारी रहेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Amarnath Yatra 2022 Cloudburst Why Cloudburst Occurs helpline number