जलपाईगुड़ी में CM ममता बनर्जी का दिखा अलग अंदाज, आदिवासियों के संग थिरके कदम, देखें VIDEO

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Apr 02, 2024, 04:37 PM IST

ममता बनर्जी ने ड्रम बजाकर आदिवासियों संग किया लोकनृत्य

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार में जुटीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में आदिवासियों के साथ लोक नृत्य करती नजर आईं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज (2 अप्रैल) जलपाईगुड़ी के आदिवासियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग के दौरान उन्होंने ढोल पर हाथ आजमाया साथ ही पारंपरिक नृत्य भी किया. लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले सभी पार्टियां जोरशोर से चुनावी प्रचार में लगी हुई हैं. लोगों का कहना है कि यह एक चुनावी स्टंट है, जो सिर्फ वोट पाने के लिए किया गया है.


ये भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: Dibrugarh लोकसभा सीट किसे पिलाएगी मीठी चाय


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आपको बता दें कि 19 अप्रैल से 1 जून तक पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं. इसी के मद्देनजर ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी के आदिवासियों से मिलने पहुंची थीं. इस दौरान टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आदिवासियों के साथ ड्रम बजाया और उनका नृत्य किया. 

 


ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने जारी की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें तारिक अनवर और शर्मिला रेड्डी को कहां से मिला टिकट  


इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ममता बनर्जी आदिवासियों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. लोगों का मानना है कि चुनावी प्रचारों के बीच आदिवासियों के साथ नृत्य कर ममता बनर्जी अपनी सीट पक्की करना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने इसे चुनावी स्टंट करार दिया है.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.