राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जा रहे अमित शाह और आडवाणी, जानिए ऐसा कैसे हो गया?

नीलेश मिश्र | Updated:Jan 22, 2024, 09:09 AM IST

Amit Shah (File Photo)

Advani Ram Mandir: रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लाल कृष्ण आडवाणी और अमित शाह शामिल नहीं होंगे.

डीएनए हिंदी: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए हजारों मेहमानों को न्योता भेजा गया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के राम मंदिर में मौजूद रहेंगे. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संस्थापक सदस्यों में से एक लालकृष्ण आडवाणी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अयोध्या नहीं जा रहे हैं. एक समय जब RSS, बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों के नेता अयोध्या में जमे हुए हैं ऐसे में इन बड़े नेताओं का अयोध्या न जाना हैरान करने वाला है. हालांकि, इसके पीछे भी ठोस वजह बताई गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लगभग 7 हजार लोग शामिल होंगे. हालांकि, इसमें आडवाणी और अमित शाह समेत बीजेपी के ही कई दिग्गज नेता नहीं आ रहे हैं. अमित शाहअपने परिवार के साथ बिड़ला मंदिर में मौजूद रहेंगे और पूरे कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देखेंगे. बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में रहेंगे.

यह भी पढ़ें- रामलला की पुरानी मूर्ति का क्या होगा? श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट से ही जानिए

अयोध्या नहीं जाएंगे आडवाणी
रिपोर्ट के मुताबिक, खराब मौसम और ज्यादा ठंड के कारण बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या नहीं जा रहे हैं. इसके अलावा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी अयोध्या नहीं जा रहे हैं. हालांकि, ये सभी नेता किसी न किसी धर्म स्थल से ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव देखेंगे और उसके बाद अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- कैसा था अयोध्या का पूर्व राम मंदिर? किसने और कब कराया था इसका निर्माण

लालकृष्ण आडवाणी 96 साल के हैं. इसी के चलते मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक बार यह भी कहा था कि लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं से अपील की गई है कि वे अयोध्या न आएं. हालांकि बाद में इन नेताओं का आना तय हो गया था. बता दें कि बीजेपी के संस्थापकों में से एक लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर आंदोलन की अगुवाई की थी और रथयात्रा निकाली थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Ram Mandir Pran Pratishtha Lal krishna Advani ayodhya ram mandir Amit shah