'मोदी को फंसाने के लिए UPA सरकार में CBI ने मुझ पर डाला था जोर', अमित शाह ने खोली कांग्रेस की पोल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 30, 2023, 12:00 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो-PTI)

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान CBI उन पर दबाव बना रही थी. उन्होंने कांग्रेस को एक बार फिर घेरा है.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर आरोप लगाया है कि CBI ने उनसे पूछताछ के दौरान गुजरात में एक फेक एनकाउंटर केस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फंसाने के लिए उन पर दबाव डाल रही थी. अमित शाह ने बुधवार को 'राइजिंग इंडिया' कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

विपक्ष की ओर से आरोप लगते रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी सरकार उन्हें निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग‍ कर रही है. उन्होंने कहा कि CBI कांग्रेस सरकार के दौरान फेक एनकाउंटर केस में नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए मुझ पर दबाव बना रही थी. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद BJP ने कभी हंगामा नहीं किया. यह मामला तब का है, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. 

इसे भी पढ़ें- 'माफी मांगने का सबूत द‍िखाएं, वरना दर्ज कराऊंगा FIR', सावरकर के पोते की राहुल गांधी को चेतावनी

'सजा पाने वाले राहुल गांधी अकेले नहीं'

मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को मिली सजा पर अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जिन्हें अदालत ने दोषी ठहराया है और जिन्होंने लोकसभा की सदस्यता खो दी है. 

'हाई कोर्ट जाएं राहुल, मोदी का क्या दोष'

अमित शाह ने कहा कि हाई कोर्ट में जाने के बजाय राहुल हो-हल्ला करने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी किस्मत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोष दे रहे हैं.

इसे भी पढे़ें- राहुल गांधी की सांसदी गई, वायनाड में कब होंगे उपचुनाव? चुनाव आयोग ने दे दिया जवाब


अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दोष मढ़ने की कोशिश करने के बजाय अपने आपको दोषी ठहराए जाने के खिलाफ लड़ने के लिए ऊपरी अदालत में जाना चाहिए. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Narendra Modi Amit shah bjp congress CBI Fake encounter Case