अमित शाह का ‘डीलर, दलाल, दामाद’ हमला, हरियाणा चुनाव रैली में कांग्रेस पर बरसे गृहमंत्री

Written By मीना प्रजापति | Updated: Sep 27, 2024, 06:11 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा में एक चुनाव रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में पहले दलाल, डीलर और दामाद का राज चलता था.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों को दोहराते हुए हरियाणा की पिछली कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने से पहले राज्य में 'डीलर, दलाल और दामाद' का शासन था. अमित शाह शुक्रवार को रेवाड़ी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. 

'कटौती, कमीशन और करप्शन' से भरा था हरियाणा
अमित शाह ने हरियाणा के रेवाड़ी में आयोजित एक रैली में राज्य में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को एक-एक करके गिनवाया. उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस के पिछले कार्यकाल की आलोचना करते हुए कहा कि यह 'कटौती, कमीशन और करप्शन' से भरा हुआ था. गृह मंत्री ने कहा कि यहां डीलर, दलाल और दामाद का राज था. भाजपा सरकार में न तो डीलर बचे हैं और दलाल, दामाद का तो सवाल ही नहीं उठता.  

राहुल क्या आपको MSP का फुल फॉर्म पता है?
इस रैली में शाह ने कांग्रेस पर MSP पर किसानों से झूठ बोलने का आरोप लगाया. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेंस नेता रबी और खरीफ फसलों में अंतर तक नहीं जानते. शाह ने कहा कि कुछ NGO ने हाल ही में राहुल गांधी को बताया है कि अगर वे MSP बोलते हैं तो उन्हें वोट मिलेंग, लेकिन राहुल बाबा, क्या आपको एमएसपी का फुल फॉर्म पता है?

क्या आपको पता है कि खरीफ और रबी की कौन सी फसलें होती हैं? देशभर में चल रही कांग्रेस की सरकारें एमएसपी के नाम पर किसानों से झूठ बोलना बंद करें. हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों से 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रही है. हरियाणा के कांग्रेस नेता एक बार बताएं कि देश में आपकी कौन सी सरकार है जिसने 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी हों?


यह भी पढ़ें - 'सिर्फ BJP-कांग्रेस नहीं, यह हरियाणा के विकास की लड़ाई है', चुनाव के बीच खुलकर बोले नितिन गडकरी


 

शाह ने अमेरिका यात्रा के दौरान आरक्षण और एससी/एसटी कोटा पर राहुल गांधी की टिप्पणी के लिए भी उन पर हमला बोला. हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को एक चरण में होंगे और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.