क्या राजनीति के चाणक्य हैं अमित शाह, यह सुनते ही गृह मंत्री ने कह दी यह बात

Written By कविता मिश्रा | Updated: May 17, 2024, 12:54 PM IST

अमित शाह (फाइल फोटो)

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित लगातार चुनावी प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वह विपक्ष पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों के चुनाव होने के बाद राजनीतिक दल पांचवें चरण के चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है. एक तरफ मोदी सरकार अपने 10 सालों के काम के नाम पर वोट मांग रही है तो वहीं विपक्षी दल मोदी सरकार की कमियां गिना रहे हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक बयान चर्चा में है.

न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया गया,'लोग आपको राजनीतिक चाणक्य कहते हैं. ऐसे में चाणक्य तो प्लान बी बनाकर चलते हैं तो ऐसे में आपका क्या पलान है?' इसके जवाब में अमित शाह ने कहा,'मैं चाणक्य नहीं हूं. प्लान बी तब बनाना पड़ता है जब 60 प्रतिशत से कम संभावना हो, लेकिन मैं मानता हूं कि 100 प्रतिशत नरेंद्र मोदी जीतेंगे. हमें बहुमत मिलेगा. लोग चाहते हैं कि देश विकसित भारत बने.'


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: शुगर मिलों वाला Gonda किस पार्टी को चखाएगा जीत का मीठा स्वाद, देखें समीकरण


बहुमत न मिलने पर क्या करेगी बीजेपी?

भारतीय जनता पार्टी लगातार यह दावा कर रही है कि 2024 के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 400 सीटें मिलने जा रही हैं? इसी को लेकर अमित शाह से पूछा गया कि अगर NDA बहुमत आंकड़ा नहीं पार कर पाती हो तो बीजेपी के पास क्या विकल्प हैं? इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि  मैं ऐसी संभावना नहीं देखता. पीएम मोदी के साथ 60 करोड़ लाभार्थी की फौज खड़ी है.


यह भी पढ़ें: झूठी शान के लिए बेटी का कातिल बना पिता, बॉयफ्रेंड से बात करने पर काट दिया गला


संविधान पर क्या बोले अमित शाह?

संविधान बदलने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि हमें पिछले 10 वर्षों से संविधान बदलने का जनादेश मिला है, लेकिन हमने कभी ऐसा नहीं किया. आपको क्या लगता है कि राहुल बाबा एंड कंपनी क्या कहेगी और देश इस पर विश्वास करेगा? इस देश ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया है और इस देश के लोग पहले से ही जानते हैं कि नरेंद्र मोदी के पास संविधान बदलने के लिए पहले से ही पर्याप्त बहुमत था, लेकिन हमने ऐसा कभी नहीं किया. 

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अमित शाह ने कहा कि हम 400 सीटें चाहते हैं, क्योंकि अभी भी हर घर तक साफ पानी नहीं पहुंच पाया है और इस देश में प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में बहुत काम किया जाना बाकी है. हम 400 सीटें चाहते हैं, क्योंकि हम 70 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करना चाहते हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.