डीएनए हिंदी: संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टीएमसी सांसद सौगत रॉय पर भड़क गए. सदन में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर चर्चा हो रही थी. इस दौरान सौगत रॉय ने बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कश्मीर के फायदे के लिए नहीं बल्कि चुनाव में फायदे के लिए 370 को हटाया है. इस बात पर भड़के केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने टीएमसी सांसद पर जमकर निशाना साधा.
अनुच्छेद 370 को लेकर हो रही चर्चा के दौरान सौगत रॉय ने कहा कि जब मैं कॉलेज में पढ़ता था तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी का एक स्लोगन था, एक निशान, एक प्रधान और एक विधान. उन्होंने इसे एक राजनीतिक नारा बताया. इसके साथ उन्होंने कहा कि राज्य में आतंकी घटनाओं और आतंकियों के अत्याचार के चलते 46000 लोगों ने अपना परिवार छोड़ दिया. अभी भी कश्मीरी पंडित लौटने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, सामने आया VIDEO
टीएमसी सांसद पर भड़के गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बहुत ही आपत्तिजनक है कि इस देश में ऐसी मांग की जा रही है. एक देश में दो प्रधानमंत्री कैसे हो सकते हैं और दो संविधान कैसे हो सकता है और दो झंडा कैसे हो सकते हैं? मुझे लगता है कि दादा आपकी उम्र हो चुकी है. गृह मंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि जिसने ऐसा किया था, वह बहुत गलत किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको सुधारने का काम किया है. आपकी सहमति और ना सहमति से क्या होता है, ऐसा पूरा देश चाहता था.
ये भी पढ़ें- Telangana New CM: कांग्रेस को जीत दिलाने वाले रेवंत रेड्डी होंगे मुख्यमंत्री, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ
सौगत रॉय ने कही ऐसी बात
इस दौरान सौगत रॉय ने कहा कि जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में तोड़ देने का फैसला बिल्कुल सही नहीं था. उन्होंने कहा कि आतंकवाद भी कम नहीं हुआ और दो सप्ताह पहले ही हमने एक मेजर और एक कंपनी कमांडर को खो दिया. सेना के दो कप्तान शहीद हो गए, क्या यही शांति है जो हमेशा लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के केवल फैक्ट्री का उद्घाटन करते हैं और केसर की खेती देखते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.