डीएनए हिंदी: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और उनकी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ नहीं हैं. बीजेपी भी ओडिशा में गाहे-बगाहे बीजेडी की खिलाफ करती रहती है. हालांकि, राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में बीजेडी ने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया. अब बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार बीजेडी के साथ मिलकर काम करना चाहती है. इस कार्यक्रम में बीजेपी और बीजेडी दोनों दलों के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. ऐसे कार्यक्रम की वजह से ही नए तरह की सुगबुगाहट ने जन्म ले लिया है.
अमित शाह ने सोमवार को स्पष्ट रूप से कहा कि केंद्र सरकार, राज्य की बीजू जनता दल (बीजेडी) सरकार के सहयोग से ओडिशा का विकास करना चाहती है. बीजेडी अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ मंच साझा करते हुए अमित शाह ने यह भी कहा कि ओडिशा के कई लोग देश के कुछ शीर्ष पदों पर आसीन हैं, ऐसे में राज्य 'अच्छे दिन' महसूस कर रहा है.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा में TMC सांसद की बात पर क्यों रो पड़े वेंकैया नायडू?
मंच पर साथ बैठे अमित शाह और नवीन पटनायक
उड़िया दैनिक 'प्रजातंत्र' की 75 वीं वर्षगांठ पर एक इनडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शाह और पटनायक के अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. इसमें दोनों दलों के समर्थकों एवं नेताओं के लिए बराबर सीट आवंटित की गई थीं. जब कार्यक्रम शुरू होने वाला था, तब स्टेडियम में 'अमित शाह जिंदाबाद' और 'नवीन पटनायक जिंदाबाद' के नारे संबंधित दलों के समर्थकों ने लगाए. शाह के ओडिशा पहुंचने से पहले दोनों दलों के बीच 'पोस्टर वार' भी देखने को मिला. दोनों दलों के समर्थकों ने केवल तब नारेबाजी बंद की, जब प्रधान ने दर्शकों से शांत रहने की अपील की.
यह भी पढ़ें- अब 14 दिन आर्थर रोड जेल होगी संजय राउत का घर, कैसे रहेंगे और क्या खाएंगे, जानिए सबकुछ
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम राज्य सरकार के सहयोग से ओडिशा में सर्वांगीण विकास करने के लिए हम अपना श्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकारें टीम इंडिया की भांति विकास के लिए काम करें. भारत की राष्ट्रपति से लेकर आरबीआई गवर्नर तक राष्ट्रीय स्तर पर ओडिशा के सबसे अधिक प्रतिनिधि हैं. एक गरीब आदिवासी गांव की एक महिला भारत की महामहिम (राष्ट्रपति) बन गई हैं. इस राज्य से धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री और अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री हैं. बिशेश्वर टुडू भी मंत्रिपरिषद में हैं. आजादी के बाद से ओडिशा का राष्ट्रीय स्तर पर इतना बड़ा प्रतिनिधित्व कभी नहीं रहा, इसलिए यह राज्य के लिए अच्छे दिन हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.