Sabarmati Report: अब अमित शाह ने की 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ, बताई साहसी फिल्म  

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 18, 2024, 06:01 PM IST

अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ

Amit Shah Praises Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की नई फिल्म द साबरमती एक्सप्रेस इन दिनों काफी तारीफ बटोर रही है. पीएम मोदी के बाद अमित शाह ने इसे सच्ची फिल्म कहा है. 

विक्रांत मैसी की नई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस फिल्म की तारीफ की है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में फिल्म की सराहना करते हुए उन्होंने लिखा कि सच को किसी भी तरह से दबाया नहीं जा सकता है. बता दें कि फिल्म 2004 में साबरमती एक्सप्रेस की एक बोगी को जलाने की घटना पर बनी है. एक्टर विक्रांत मैसी ने इस फिल्म में एक पत्रकार का रोल किया है. 

सोशल मीडिया पर की फिल्म की तारीफ 
पीएम नरेंद्र मोदी ने द साबरमती एक्सप्रेस फिल्म की तारीफ की थी. अब गृहमंत्री ने फिल्म की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'कोई भी इकोसिस्टम कितना भी मजबूत क्यों न हो, लेकिन सच को दबाने की साजिश कभी कामयाब नहीं हो सकती है. सच को हमेशा के लिए अंधेरे में नहीं रखा जा सकता है. #SabarmatiReport फिल्म ईकोसिस्टम की परतों को उघाड़ती है और बेहद साहसी तरीके से इसके पीछे के सच को सामने लाने का काम करती है.'


यह भी पढ़ें: Manipur Violence पर RSS ने सरकार को घेरा, 'हिंसा का समाधान नहीं निकलना दुखद'


साबरमती रिपोर्ट पर आ रही है मिली-जुली प्रतिक्रिया 
साबरमती रिपोर्ट को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर फिल्म अपने विषय की वजह से सुर्खियों में है. कुछ यूजर्स और सेलिब्रिटी भी इसे नैरेटिव बनाने के लिए बनाई फिल्म बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि सच को सामने लाने का काम किया जा रहा है. फेक नैरेटिव बनाने की कितनी भी कोशिश की जाए, सच एक न एक दिन सामने जरूर आता है. 


यह भी पढ़ें: Gujarat के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का शिकार हुआ छात्र, 3 घंटे खड़े रहने से दर्दनाक मौत   


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.