डीएनए हिंदी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को मनाना उनके सामर्थ्य की बात नहीं है.
समाचार एजेंसी ANI के साथ हुई बातचीत में अमित शाह गुजरात दंगे और अन्य कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर बातचीत कर रहे थे. बातचीत में जब पश्चिम बंगाल का जिक्र छिड़ा तब अमित शाह ने यह बात कही.
दरअसल साल 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal) के बाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच जमकर सियासी तल्खी देखने को मिलती रही है. ऐसे में इस बयान पर लोग चर्चा कर रहे हैं.
Agnipath Scheme को लेकर गृह मंत्रालय ने किया ऐलान, कहा- अग्निविरों को यहां नौकरी में मिलेगी छूट
ममता बनर्जी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हमेशा हमलावर रही हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की धुर आलोचक रही हैं.
अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह से अग्निपथ योजना के बाद भड़की हिंसा और पूरे देश में दंगा की स्थितियों पर सवाल किया गया था. इन हंगामों की वजह से देश की संपत्ति को गंभीर क्षति भी पहुंची थी. इस बारे में बात करते हुए शाह ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. जब जरूरी हो और अगर उनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं तो वे केंद्र की सहायता मांग सकते हैं.
Gujarat Riots पर बोले अमित शाह- मीडिया, NGO और विपक्षियों की तिकड़ी ने नरेंद्र मोदी को किया बदनाम, मांगें माफी
'मुझमें ममता बनर्जी को समझाने की ताकत नहीं'
अमित शाह ने कहा कि राज्य के कहने पर ही केंद्र सेना भेज सकता है और ऐसे में तुरंत फोर्स भेज दी जाती है. जब पत्रकार ने सवाल किया कि ममता बनर्जी जैसे विपक्षी नेताओं ने हमेशा दावा किया है कि यह अक्सर राजनीति से प्रेरित होता है और केंद्रीय बल केवल केंद्र से आदेश लेते हैं. इस पर अमित शाह ने कहा, 'न आप में, न ही मुझमें ममता बनर्जी को समझाने की ताकत है.' उन्होंने कहा कि अपनी राजनीतिक राय व्यक्त करना सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.