डीएनए हिंदी: अमित शाह ने टीएमसी नेता ममता बनर्जी पर कोलकाता की प्रतिवाद सभा में जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बंगाल में राजनीतिक हिंसा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अब दीदी का समय खत्म हो चुका है. साल 2026 में यहां बीजेपी की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हर ओर भ्रष्टाचार और टीएमसी का गुंडाराज का बोलबाला है. राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के साथ हिंसा हो रही है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनार बांगला और मां माटी मानुष के नारे के साथ कम्युनिस्टों को हटाकर सत्ता में दीदी आईं थीं. अब वह खुद अपने उस नारे और उद्देश्य को भूल चुकी हैं. बंगाल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एक वक्त में सोनार बांगला और मां माटी मानुष के नारे के साथ ममता बर्नजी सत्ता में आई थीं. उन्होंने कम्युनिस्टों को हटाकर यहां सत्ता हासिल की, लेकिन बंगाल की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी बंगाल में घुसपैठ, तुष्टिकरण, राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2026 में प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी और 2024 लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी के सीटों की संख्या में इजाफा होगा.
यह भी पढ़ें: 41 परिवारों को मुस्कान लौटाने वाले इन 6 जांबाज की कहानी जान सलाम करेंगे
बंगाल में राजनीतिक हिंसा का मुद्दा भी उठाया
अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस बंगाल में सुबह के समय हर ओर रवींद्र संगीत सुनाई देता था वहां आज बम धमाके हो रहे हैं. पूरे देश में सबसे ज्यादा राजनीतिक हिंसा बंगाल में होती है. 27 साल बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा, तीसरे टर्म में ममता बनर्जी की सरकार बनी है. इन दोनों पार्टियों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया है. ममता बनर्जी के संरक्षण में प्रदेश में खुलेआम घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड बांटे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इंडिया गेट के सामने लड़की ने भोजपुरी गाने पर किया डांस, देखने वालों की लग गई भीड़
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.