Amit Shah: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू कश्मीर के जसरोटा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विवाद खड़ा कर देने वाला बयान दे दिया. खरगे के इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने बेवजह ही पीएम मोदी को अपने स्वास्थ्य के मामले में घसीटा है.
पीएम को सत्ता से हटाने के बाद ही मरूंगा- खरगे
अमित शाह ने अपने एक्स पर शेयर करते हुए कहा कि, कल मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने भाषण के दौरान अपने पार्टी से बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए पीएम मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में अनावश्यक रूप से घसीटते हुए कहा कि पीएम मोदी को जब सत्ता से हटा देंगे तभी मरेंगे. अमित शाह ने आगे कहा कि, इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेसियों में पीएम के खिलाफ कितनी नफरत और डर है. खरगे के स्वास्थ्य के लिए मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्राथना करता हुं और सभी लोग प्रार्थना करते हैं कि वह काफी लंबे समय तक स्वास्थ्य रहें. वे 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें.
ये भी पढ़ें-'हिंदू फ्लावर नहीं फायर है', जानें बीजेपी नेता नितेश राणे ने किसे दी ये चेतावनी
10 वर्षों में युवाओं को धकेला है अंधकार में
कुछ दिन पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए वह लड़ेंगे. मैं जम्मू-कश्मीर को ऐसे ही नहीं छोड़ दूंगा. मैं अपने 83वीं साल में हूं और इतनी जल्दी मरने वाला तो बिल्कुल नहीं हूं. जब तक मैं पीएम मोदी को हटा नहीं लेता तब तक में जिंदा ही रहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी जम्मू-कश्मीर आकर यहां के युवाओं के लिए झूठे आंसू बहा रहे है, जबकि असलियत ये है कि इन 10 वर्षों में युवाओं को केवल अंधकार में धकेला है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.