कश्मीर के बाद अब 3 दिन के नॉर्थ ईस्ट दौरे पर अमित शाह, ये है प्लान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 07, 2022, 12:31 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah और जेपी नड्डा का शुक्रवार को गुवाहाटी के सरकारी अतिथि गृह में भाजपा की असम इकाई की कोर कमेटी के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम है.

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नॉर्थ ईस्ट इंडिया के दौरे पर जाने वाले हैं. अमित शाह अपने इसे दौरे की शुरुआत आज ही करेंगे. नॉर्थ ईस्ट के इस दौरे के दौरान वह सिक्किम में एक डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. सिक्किम में अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. अमित शाह सिक्किम के बाद असम जाएंगे. वह यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उनके साथ भाजपा के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

नॉर्थ ईस्ट दौरे की शुरुआत करने से पहले अमित शाह ने ट्वीट किया, "सिक्किम और असम की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए पूर्वोत्तर रवाना हो रहा हूं. आज गंगटोक में 'पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी सम्मेलन-2022' का उद्घाटन करूंगा, जिसके बाद असम में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा."

पढ़ें- BJP नेता संगीत सोम की अपील- हथियार उठा लें राजपूत, तभी रुकेंगी 'सिर तन से जुदा' की धमकियां

सात अक्टूबर के लिए निर्धारित शाह के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, गृह मंत्री पहले गंगटोक के राजभवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे और फिर वह डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. गृह मंत्री के कार्यालय द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, असम के लिए रवाना होने से पहले अमित शाह दिन में गंगटोक में भाजपा की सिक्किम इकाई के कोर समूह से मुलाकात करेंगे.

पढ़ें- Rain in Delhi: दिल्ली में बारिश ने कराया सर्दी का अहसास, IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

home minister amit shah Amit shah