Amritpal Singh के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, अब तक कुल 112 लोग हुए गिरफ्तार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 20, 2023, 08:41 AM IST

Amritpal Singh

Amritpal Singh Update Today: फरार चल रहे अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दिया है.

डीएनए हिंदी: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी है. अब अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. भले ही अमृतपाल सिंह फरार चल रहा है लेकिन अभी तक कुल 112 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब में आज दोपहर 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. पंजाब में हर तरफ पुलिस फोर्स तैनात है और अमृतपाल सिंह की तलाशी की जा रही है. वहीं, 'वारिस पंजाब दे' संगठन की याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस भेज दिया है.

जालंधर ग्रामीण के एसएसएपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि रविवार रात को अमृतपाल सिंह के चाचा हरिजीत और ड्राइवर हरप्रीत ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. रविवार को ही पंजाब पुलिस ने उन गाड़ियों को ट्रेस कर लिया था जिनका इस्तेमाल करके अमृतपाल सिंह फरार हुआ था. पुलिस ने बताया था कि गाड़ी के अलावा बहुत सारे हथियार और वॉकी-टॉकी भी बरामद किया गया था.

यह भी पढ़ें- क्या गिरफ्तार हो चुका है अमृतपाल सिंह? हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को भेजा नोटिस

जारी है पंजाब पुलिस का ऐक्शन
शनिवार को ही घेरेबंदी के बाद पंजाब पुलिस ने 78 लोगों को गिरफ्तार किया था. अमृतपाल सिंह के 4 करीबियों को पंजाब से गिरफ्तार करने के बाद असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया. वहीं, अमृतपाल सिंह शनिवार से ही फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. अब वारिस पंजाब दे संगठन की ओर से दावा किया जा रहा है कि अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन पंजाब पुलिस इस बात को छिपा रही है.

यह भी पढ़ें- भिंडरावाले की तरह फोर्स और मानव बम तैयार कर रहा था अमृतपाल सिंह, AKF मार्क वाली जैकेट बरामद

पंजाब पुलिस ने एक राइफल, 57 जिंदा कारतूस, एक तलवार, वॉकी-टॉकी सेट और कई अन्य हथियार भी बरामद किए हैं. जो गाड़ी बरामद की गई है वह मनप्रीत सिंह नाम के शख्स की है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि अमृतपाल सिंह इसी गाड़ी से भागा था. जांच में सामने आया है कि अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से अपनी आर्मी बना रहा थे. पुलिस को उसके घर से AKF मार्क वाली जैकेट और हथियार मिले हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.