'सड़क के ऊपर बहेगी नदी' आनंद महिंद्रा ने वीडियो दिखाकर नितिन गडकरी से सीधा पूछा ये सवाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 12, 2023, 08:04 PM IST

anand mahindra new video

Anand Mahindra Video: आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए नए वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 54 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

डीएनए हिंदी: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Mahindra Group Chairman Anand Mahindra) अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते रहते हैं. आनंद महिंद्रा सोमवार को एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक सड़क के ऊपर नदी बह रही है. इस वीडियो का नजारा बहुत खूबसूरत लग रहा है. उन्होंने इस वीडियो केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को टैग करते हुए सवाल पूछा है.

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 12 जून को 6 सेकंड की एक वीडियो क्लिप पोस्ट की है. इसमें बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है. सड़क पर वाहनों की आवाजाही हो रही है और उसके ऊपर पुल के जरिए एक नदी बह रही है. सड़क के किनारे हरे-भरे पेड़ खड़ें है. वीडियो में देखने में बहुत खूबसूरत लग रहा है.

ये भी पढ़ें- Indian GDP: भारत बना दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, GDP 3.75 ट्रिलियन डॉलर पहुंची

वीडियो में दिख रहा खूबसूरत नजारा
महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को टैग किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'Wait…What? क्या हम भी ऐसा कर सकते हैं नितिन गडकरी जी?' उनका यह विचार ट्विटर पर वायरल हो रहा है.

गडकरी के रिप्लाई का इतंजार
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और अपने विचार शेयर कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो 55 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ट्विटर यूजर्स इस वीडियो पर अजब गजब रिप्लाई भी दे रहे हैं. हालांकि, यूजर्स इस बात का इंतजार ज्यादा कर रहे हैं कि नितिन गडकरी इसका क्या रिप्लाई देंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Anand Mahindra News anand mahindra video viral